नमस्कार किसान भाइयों , इस पोस्ट में आपको Claim form : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लैम फोरम को कहाँ से प्राप्त करे व उसे कैसे भरें ? की जानकारी दी गयी है ।
Claim Form : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
यहाँ पर आपको (For example) उद्धारन के तौर पर श्री राम फ़ाइनेंस कंपनी का क्लैम फोरम दिया गया है ।
जिसे Claim Form : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल खराब रिपोर्ट को दर्ज़ करवाने हेतु आवेदन प्रक्रिया दी गयी है ।
नीचे क्लैम फोरम की 4 फोटो व उनमे दिये विवरण को कैसे भरें समझाया गया है ।
First पहला पेज PM फसल बीमा योजना के claim form का
जैसा की आप ऊपर दी गयी फोटो में देख रहे है ठीक वैसा ही Claim Form : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का होता है ।
- सर्वप्रथम इसमे आपके पॉलिसी नंबर (policy number) जोकि बीमा करवाते समय बीमा कंपनी ने आपको दिये थे , वो भरने होते हैं ।
- इसके बाद आपकी insurance company (बीमा कंपनी) का नाम व विवरण देना होगा ।
- फिर आपको किसान का नाम जिसके नाम से आपने फसल बीमा (crop insurance) करवाया था ।
- किसान नाम के सामने किसान के पिता या पति का नाम देना होगा ।
- फिर आपको अपने प्रीमियम राशि का जोड़ व भूमि का आंकड़ा बताना होगा जिसका बीमा करवाया था ।
- उसके बाद आपका (किसान का) पत्ता , फोन नंबर व ईमेल एड्रैस देना होगा ।
Claim form के पहले पेज के (second part) दूसरे चरण में क्या करना है ?
- यहाँ पर आपको फसल का नाम , वर्ष व रबी/खरीफ की जानकारी देनी होगी ।
- किसान ऋणी है या अऋणी यह भी बताना होगा ।
- बैंक का नाम , खाता नंबर व ब्रांच नाम देना होगा जिसमे आप क्लैम राशि पाना चाहते हैं ।
- प्रीमियम की दिनांक , रसीद नंबर व राशि बतानी होगी ।
- उसके बाद नीचे किसान का पूरा पता (गाँव , तहसील , तालुका , ज़िला ) की जानकारी देनी होगी ।
- फिर आपकी फसल खराब होने के बाद अधिकारियों के किए गए सर्वे की जानकारी देनी होगी ।
Claim Form : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का दूसरा (second) पेज
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लैम फॉर्म के दूसरे पेज की फोटो व उसमे भरी जाने वाली जानकारी
- इस पेज़ में आपको जिस वजह से (प्राकर्तिक आपदा या अन्य कारण) आपकी फसल खराब हुई देना होगा ।
- जिस दिन फसल को नुकसान हुआ उसकी तारिक व समय बताना होगा ।
- उसके बाद फसल की वराइटि व अब तक कितना पानी दिया गया था वह बताना होगा ।
- फसल में दी गयी खाद (आपदा आने वाले दिन तक) का विवरण कुल राशि में देना होगा ।
- उसके बाद फॉर्म भरने के दिनांक और किसान के साइन/अंगूठा निसान करना होगा ।
- उसके बाद इस पेज़ के दूसरे भाग में बैंक से सील व साइन करवाने होंगे जहां से कंपनी ने प्रीमियम राशि काटी थी ।
तीसरा पेज़ (Third) क्लैम फॉर्म का फसल बीमा योजना के लिए आवेदन का
- तीसरे पेज़ में आपको बैंक की डीटेल देनी होती है , बैंक नाम , खाता नंबर , आपका पूरा पत्ता , आपके फोन नंबर व आपका पिन कोड देना होगा ।
- बैंक ब्रांच नाम व पत्ता देना होगा ।
- खाताधारक के बैंक का IFSC (आईएफ़एस ) कोड व MICR (एमआईसीआर) कोड बताना होगा ।
- वहाँ (Bank) के टेलीफोन नंबर देने होंगे ।
- उसके बाद खाताधारक के साइन होंगे ।
- फिर पेज़ के दूसरे भाग में आपकी चेक़ बुक का कैन्सल क्यी हुआ एक चेक व अपने खाते की पासबूक की फोटोकोपी अटैच करनी होगी ।
- ये इसलिए ताकि आपने जो जानकारी भरी उसे मिलाया जा सके आपकी संगलित फोटोकोपी से ।
Last page claim form : PM फसल बीमा योजना अंतिम पेज़
- इस पेज़ में कंपनी के क्लैम फॉर्म का घोषणापत्र होता है ।
- जिसमे आप (किसान) घोषणा करता करता है की उसके द्वारा दी गयी जानकारी सही है ।
इस फॉर्म को आप बीमा कंपनी से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
यदि ना मिले टो श्री राम कंपनी का फॉर्म हंमसे नीचे दिये गए मेल एड्रैस पर मेल द्वारा मांग सकते हैं :
contact@khetikisaan.com
Good Information You Can Also Read Here Apna khata Land Records of Rajasthan State Government
Plz send file kisan bima uojana
Claim form Shree Ram Finance company ka bhejna hai kya ??
sir please contect kon bima krega policy wagera sir 9799726368
sir fasal bima claim form chahiye
Apne nazdiki e-mitra se le lijiye ji