Share on:

नमस्कार किसान भाइयों , इस पोस्ट में आपको Claim form : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लैम फोरम को कहाँ से प्राप्त करे व उसे कैसे भरें ? की जानकारी दी गयी है ।

Claim Form : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

यहाँ पर आपको (For example) उद्धारन के तौर पर श्री राम फ़ाइनेंस कंपनी का क्लैम फोरम दिया गया है ।

जिसे Claim Form : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल खराब रिपोर्ट को दर्ज़ करवाने हेतु आवेदन प्रक्रिया दी गयी है ।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पूरी जानकारी , कौन आवेदन कर सकता है , किसे लाभ मिल सकता है ? जैसे सम्पूर्ण जानकारी यहाँ क्लिक करके पाएँ । 

नीचे  क्लैम फोरम की 4 फोटो व उनमे दिये विवरण को कैसे भरें समझाया गया है ।

First पहला पेज PM फसल बीमा योजना के claim form का

 

PMFBY-Claim-Form , क्लैम फॉर्म फसल बीमा योजना
<strong><em> Image PMFBY Claim Form<em><strong>

जैसा की आप ऊपर दी गयी फोटो में देख रहे है ठीक वैसा ही Claim Form : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का होता है ।

  • सर्वप्रथम इसमे आपके पॉलिसी नंबर (policy number) जोकि बीमा करवाते समय बीमा कंपनी ने आपको दिये थे , वो भरने होते हैं ।
  • इसके बाद आपकी insurance company (बीमा कंपनी) का नाम व विवरण देना होगा ।
  • फिर आपको किसान का नाम जिसके नाम से आपने फसल बीमा (crop insurance) करवाया था ।
  • किसान नाम के सामने किसान के पिता या पति का नाम देना होगा ।
  • फिर आपको अपने प्रीमियम राशि का जोड़ व भूमि का आंकड़ा बताना होगा जिसका बीमा करवाया था ।
  • उसके बाद  आपका (किसान का) पत्ता , फोन नंबर व ईमेल एड्रैस देना होगा ।

Claim form के पहले पेज के (second part) दूसरे चरण में क्या करना है ?

  • यहाँ पर आपको फसल का नाम , वर्ष व रबी/खरीफ की जानकारी देनी होगी ।
  • किसान ऋणी है या अऋणी यह भी बताना होगा ।
  • बैंक का नाम , खाता नंबर व ब्रांच नाम देना होगा जिसमे आप क्लैम राशि पाना चाहते हैं ।
  • प्रीमियम की दिनांक , रसीद नंबर व राशि बतानी होगी ।
  • उसके बाद नीचे किसान का पूरा पता (गाँव , तहसील , तालुका , ज़िला ) की जानकारी देनी होगी ।
  • फिर आपकी फसल खराब होने के बाद अधिकारियों के किए गए सर्वे की जानकारी देनी होगी ।

Claim Form : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का दूसरा (second) पेज

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लैम फॉर्म के दूसरे पेज की फोटो व उसमे भरी जाने वाली जानकारी

प्रधानमंत्री-फसल-बीमा-योजना-क्लेम-फॉर्म
<span style=text decoration underline><em><strong>Image प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम फॉर्म पेज 2<strong><em><span>
  • इस पेज़ में आपको जिस वजह से (प्राकर्तिक आपदा या अन्य कारण)  आपकी फसल खराब हुई देना होगा ।
  • जिस दिन फसल को नुकसान हुआ उसकी तारिक व समय बताना होगा ।
  • उसके बाद फसल की वराइटि व अब तक कितना पानी दिया गया था वह बताना होगा ।
  • फसल में दी गयी खाद (आपदा आने वाले दिन तक) का विवरण कुल राशि में देना होगा ।
  • उसके बाद फॉर्म भरने के दिनांक और किसान के साइन/अंगूठा निसान करना होगा ।
  • उसके बाद इस पेज़ के दूसरे भाग में बैंक से सील व साइन करवाने होंगे जहां से कंपनी ने प्रीमियम राशि काटी थी ।

तीसरा पेज़ (Third) क्लैम फॉर्म का फसल बीमा योजना के लिए आवेदन का

पीएमअफबीवाई-क्लेम-फॉर्म-कैसे-भरें , claim form fillup detail
<em>Image पीएमअफबीवाई क्लेम फॉर्म कैसे भरें तीसरा पेज़<em>
  • तीसरे पेज़ में आपको बैंक की डीटेल देनी होती है , बैंक नाम , खाता नंबर , आपका पूरा पत्ता , आपके फोन नंबर व आपका पिन कोड देना होगा ।
  • बैंक ब्रांच नाम व पत्ता देना होगा ।
  • खाताधारक के बैंक का IFSC (आईएफ़एस ) कोड व MICR (एमआईसीआर) कोड बताना होगा ।
  • वहाँ (Bank) के टेलीफोन नंबर देने होंगे ।
  • उसके बाद खाताधारक के साइन होंगे ।
  • फिर पेज़ के दूसरे भाग में आपकी चेक़ बुक का कैन्सल क्यी हुआ एक चेक व अपने खाते की पासबूक की फोटोकोपी अटैच करनी होगी ।
  • ये इसलिए ताकि आपने जो जानकारी भरी उसे मिलाया जा सके आपकी संगलित फोटोकोपी से ।

Last page claim form : PM फसल बीमा योजना अंतिम पेज़

crop-insurance-claim-form
<em>Image crop insurance claim form declaration<em>
  • इस पेज़ में कंपनी के क्लैम फॉर्म का घोषणापत्र होता है ।
  • जिसमे आप (किसान) घोषणा करता करता है की उसके द्वारा दी गयी जानकारी सही है ।

इस फॉर्म को आप बीमा कंपनी से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।

यदि ना मिले टो श्री राम कंपनी का फॉर्म हंमसे नीचे दिये गए मेल एड्रैस पर मेल द्वारा मांग सकते हैं :

contact@khetikisaan.com

Share on:

Author : Pankaj Sihag

मैं पंकज सिहाग, खेती किसान ब्लॉग का संस्थापक राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला से एक गांव के किसान का बेटा हूँ जिसका उद्देश्य किसानों व सभी ज़रूरतमंदो को रोजाना के मंडी भाव और खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारियाँ उपलब्ध करवाना है । "जय जवान जय किसान"

7 thoughts on “Claim Form : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना”

Leave a Comment

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi. Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

PH : +91-8742853342

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट