खाजूवाला : पहले डीएपी और फिर यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसानों पर पानी की जबरदस्त मार का किस्सा समझाने की कोशिश हम यहां पर करेंगे।
फिलहाल किसानों के लिए गेहूं की बिजाई का समय चल रहा है और इसी बीच यूरिया की किल्लत तो पहले से ही चल रही है उसी के साथ-साथ अब नहरों में कम पानी चलने का मामला सामने आ रहा है।
किसानों ने अपनी समस्या से सिंचाई विभाग को अवगत करवाया
सबसे पहले हम जान लेते हैं की किन-किन शाखाओं में कम पानी चलने की शिकायतें आ रही है।
विरधवाल हेड से अनूपगढ़ शाखा, केवाईडी, बीडी, केजेडी, पीएचएम इत्यादि की सभी नहरों में कम पानी चल रहा है जिस के संबंध में किसान नेता एवं जनप्रतिनिधियों ने सिंचाई विभाग को अवगत करवा दिया है।
इस मौके पर एसपी राम सिंह ने अनूपगढ़ ब्रांच में पानी पूरा करने का आश्वासन दिया।
सरहिंद फीडर का निर्माण होने के कारण सरहिंद फीडर में क्लोजर चल रहा है और उसका पानी आईजीएनपी में डालने से उसके पानी का लेवल ज्यादा होने के कारण गत वर्ष की तरह सीपेज हो करके यह टूट ना जाए इसलिए आईजीएनपी का लेवल गिराया गया है।
मसीतावाली हेड पर 6000 क्यूसेक पानी प्राप्त हो रहा है, बिरधवाल हेड से 2550 क्यूसेक पानी अनूपगढ़ शाखा में, कंवर सेन लिफ्ट 500 क्यूसेक और 3540 क्यूसेक के इण्डेण्ड के विपरीत 2500 क्यूसेक ही डाउनस्ट्रीम में पानी चल रहा है।
1 thought on “दिसंबर 2021 नहरों में कम पानी चलने से किसान परेशान”