Share on:

वित्तीय वर्ष 2021- 2022 की लेटेस्ट HSN Code List आपको नीचे दी गई है जिसमें कपास, नरमा, गेहूं, जौ, अरंडी, इसबगोल, ग्वार, जीरा, सौंफ, मैथी, सरसों, ज्वार, बाजरी, मूंग दाल, चावल, चना, तुवर, धनिया, अजवाइन इत्यादि फसलों का एचएसएन कोड दिया गया है।

चना, सरसों, नरमा, ग्वार इत्यादि फसलों की HSN Code List

हाल ही में भारतीय सरकार ने एक नियम पेश किया है जिसके तहत आपको अपने बिल में एचएसएन कोड लगाने की अनिवार्यता कर दी गई है।

यह कोड लगाने की अनिवार्यता में भी भिन्न भिन्न प्रकार के नियम बनाए गए हैं जिनकी डिटेल आपको नीचे HSN Code List देने के बाद दी जाएगी।

ProductHSN Code List
सरसों (रायड़ा) – Mustard Seed12075090
अरंडी (Castor Seed)12073090
सरसों तेल (Mustard Oil)151491
नरमा, कपास – Cotton520100
खल नरमा की230610
Cotton Seed120710
Cotton Cloth520811
इसबगोल (Husk)12119032
इसबगोल (Seed) 12119013
ग्वार एचएसएन कोड07133910
धनिया (Corriander Seed)09092190
जीरा (Cummin Seed)09093119
सौंफ09096139
अजवाइन09109914
Suva Seed HSN Code09109913
मैथी (बीज)09109912
असलिया12079990
चाय09024090
ज्वार10082110
बाजरी (Baajra)10082120
गेहूं (Wheat)10011900
तुवर दाल07136000
चना दाल07132000
मूंग दाल07139010
गुड़ (Jaggery)17011410
चीनी (Sugar)17011490
चावल (Rice)10061090
HSN Code List

ऊपर आपको एपीएमसी मार्केट यार्ड के दायरे में आने वाली विभिन्न कृषि उपज मंडी समितियों की प्रमुख फसल जैसे गेहूं , चावल , तुवर , मूंग , ग्वार , ज्वार , बाजरा , जौ इत्यादि फसलों की HSN कोड लिस्ट दे दी गई है।

इसके तहत एक कानून बनाया गया है जिसमें 5 करोड़ से अधिक वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को अब 1 अप्रैल 2021 से 6 डिजिट वाला कोड बिल पर लिखना अनिवार्य होगा।

एक वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ की राशि से कम का वार्षिक टर्न ओवर करने वाले व्यापारियों को 4 डिजिट का कोड बिल पर लिखना अनिवार्य किया गया है।

और यदि किसी व्यापारी की बिल बुक पर कटे हुए बिलों का HSN कोड लिखा हुआ नहीं पाया जाता है तो 50 हजार तक की पेनल्टी का प्रावधान है।

एचएसएन कोड से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां और प्रश्नोत्तर

जीएसटी करदाता जिनका अनुमानित टर्न ओवर एक वित्तीय वर्ष में 50 करोड से अधिक है तो उन्हें e-invoice जनरेट करना होगा।

1 अप्रैल 2021 से HSN code को टैक्स इन्वॉयस (goods & service) में लिखना अनिवार्य कर दिया गया है।

जिन जीएसटी करदाताओं का वार्षिक टर्न ओवर 5 करोड़ से नीचे है उन्हें अपने b2b टैक्स इन्वॉयस में 4 अंकों का कोड लगाना अनिवार्य होगा और इनके लिए b2c टैक्स इन्वॉयस पर 4 अंक वाला कोड ऐच्छिक रखा गया है।

5 करोड से अधिक टर्नओवर वाले जीएसटी करदाताओं को अपने b2b और b2c दोनों प्रकार के टैक्स इनवॉइस पर 6 अंकों का HSN Code लगाना अनिवार्य किया गया है।

इसके अलावा यदि आपको किसी भी प्रकार की एचएसएन कोड या HSN Code List संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपको जवाब जरूर दिया जाएगा।

अब हम बात कर लेते हैं HSN Code List से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर की।

जौ (Barley) का 6 अंकों का एचएसएन कोड बताएं ?

100310

क्या नरमा और कपास का HSN Code एक ही है ?

जी हां , नरमा और कपास को एक ही फसल माना जाता है और इसे अंग्रेजी में कॉटन कहा जाता है इसलिए इसका एचएसएन कोड 520100 एक ही है।

कोटन, कॉटन सीड, कोटन खल, कॉटन क्लॉथ इन सभी के एचएसएन कोड एक ही है या अलग-अलग है ?

इन सभी के एचएसएन कोड अलग-अलग है जो कि इस प्रकार हैं :-
खल : 230610
कॉटन सीड : 120710
कॉटन क्लॉथ : 520811
कोटन (वह नरमा या कपास जो खेत से सीधा किसान मंडी में लाता है उसका एचएसएन कोड) :520100
तेल : 151219

सरसों बीज और सरसों तेल का (Mustard Seed & Oil) एचएसएन कोड बताएं ?

सरसों तेल : 151491
सरसों बीज : 120750

4 अंक और 6 अंक वाले एचएसएन कोड को कैसे समझा जाए ?

ग्वार का पूरा एचएसएन कोड 8 अंक का होता है 07133910 , तो इसके लिए 4 अंक का एचएसएन कोड यदि हमें इस्तेमाल करना है तो हम केवल 0713 का प्रयोग करेंगे और यदि हमारे लिए अनिवार्यता 6 अंक के एचएसएन कोड की है तो उसके लिए हम 071339 का प्रयोग करेंगे।

Share on:

Author : Pankaj Sihag

मैं इस खेती-किसान ब्लॉग का संस्थापक पंकज सिहाग हनुमानगढ़ जिले के एक छोटे से गाँव के किसान का बेटा हूँ। यहाँ पर किसानों की सहायता हेतु फसलों के मंडी भाव दिए जाते हैं।

Comments are closed.

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

PH : +91-8742853342

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट