Share on:

New Sukanya Samriddhi Yojana : आज के इस आर्टिकल में आप सुकन्या समृद्धि योजना 2022 संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

इस योजना के मध्यम से हमारे देश की बेटियो का भविष्य उज्वल होगा इस योजना के मध्य से आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए अच्छी सेविंग कर सकते है।

New Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना को भारत सरकार द्वार लाई गई है, इस योजना से देश की बेटियो को लाभ होगा अर्थात बेटियो का भविष्य उज्वल होगा

केंद्र सरकार बेटियो की सुरक्षा के लिए कई योजनाएं लाती है ताकि इन योजनाओं का लाभ लेकर वह आगे बड़े और अपने भविष्य में कुछ अच्छा देश के लिए काम करे।

इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी को 10 वर्ष की आयु से पहले ही (Before 10 year age) अपना पर्सनल अकाउंट खुलवाना होगा(Open New Account)। इस अकाउंट में निवेश की नुनतम सीमा राशि 250 रुपए है(Minimum Saving Is 250 rs)| और अधिकतम 1.5 लाख रुपए है(Maximum Saving Is 1.5 lakh rs)

 इस योजना के तहत की गई सेविंग बेटी की उच्च शिक्षा या फिर बेटी की शादी के लिए प्रयोग कर सकते है। इससे बेटी की शादी के समय बेटी के माता-पीता पर कोई टेंशन न रहे।

इस योजना के समान जेसी एक ओर योजना है जिसका नाम है आपकी बेटी हमारी बेटी योजना है, इस योजना का लाभ लेकर भी बेटियो का भविष्य उज्वल बन सकता है।

New Sukanya Samriddhi Yojana In Short

योजना का लाभ सुकन्या समृद्धि योजना 2022
किसके द्वार शुरू किया भारत सरकार द्वार लाई गई
लाभार्थी भारत देश की बिटिया
उद्देश्य बेटियो का भविष्य उज्वल करवाना 
योजना का प्रकार केंद सरकार योजना 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 
योजना का स्टेटस योजना चालू है
निवेश की अधिकतम सीमा राशि अधिकतम 1.5 लाख रुपए है
हेल्पलाइन नंबर 18002666868
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/

सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य 

इस योजना का शुरू करने से सरकार का मुख्य उद्देश्य है की हमारी बेटी का भविष्य अच्छा हो।

साथ ही वह अपने स्वय के पैरो पर खड़ी हो जावे।

इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए सेविंग कर सकते है।

काम आने पर आपको यह सेविंग आर्थिक मदद करेगी।

इस योजना के तहत आप नुनतम सीमा राशि 250 रुपए निवेश कर सकते हो और अधिकतम 1.5 लाख रुपए है।

यह भी पढ़े,

New PM Kisan Tractor Yojana

सिंचाई यंत्र सब्सिडी योजना

Download New BPL List

Kisan Vikas Patra Yojana 

New Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बेटी की 10 वर्ष की आयु से पहले ही उसका अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। आप अपनी बेटी खाता पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक के मध्यम से खुलवा सकते है।

इस योजना में इन्वेस्ट करने पर आपको एक अच्छा ब्याज दर (Interest Rate) मिलेगा। इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) 1961 के सेक्शन 80 (C) के अंतर्गत योजना में 1.5 लाख तक का कर लाभ प्रदान किया जावेगा।

इस योजना के तहत आपको इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) पहले 8.4% निर्धारित किया था। इसमें वर्तमान में थोड़ा बदलाव हुआ है। इसका इंटरसेट रेट अब 8.4% से घटाकर 7.6% कर दिया है।

लाभार्थी को कितना पैसा देने होंगे और कब तक देने होंगे?

इस योजना के लाभार्थी को पहले प्रति माह 1 हजार रुपए देना पड़ता था परंतु अब वर्तमान समय में आप अपनी स्वेछा के अनुसार कर सकते हो। आप इस योजना के तहत 15 हजार रुपए, 1 हजार रुपए, 500 रुपए या फिर 250 रुपए प्रति माह भी आप दे सकते हो।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलने के 14 वर्ष तक निवेश या फिर सेविंग करना अनिवार्य होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ 

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ केवल भारत देश की बेटियो को ही मिलेगा।

बेटी भारतीय होना आवश्यक है अन्यथा इस योजना का लाभ नही मिलेगा।

इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के अच्छे भविष्य के इन्वेस्ट कर सकते है।

इस इन्वेस्ट में आपको एक अच्छा रिटर्न मिलेगा।

इस योजना के नियम अनुसार आप बेटी के साल हो जाने पर आप 50% पैसा निकल सकते है।

Eligibility For New Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना की पात्रता निम्न है

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास भारत देश का निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए।

इस योजना का लाभ केवल भारत की बिटिया ही ले सकती है।

यह योजना केवल बेटियो के लिए है।

सुकन्या समृद्धि योजना के कुछ अन्य नियम और शर्ते 

खाता खुलवाने की आयु : इस योजना के तहत आपको बेटी का खाता 10 वर्ष की आयु से पहले खुलवाना होगा।

खाते के संख्या: एक बेटी पर एक खाता ही मान्य रहेगा।

जुड़वा बेटियो की स्थति में : यदि किसी परिवार में जुड़व बच्ची पैदा हुई है तो इस स्थति में आप 2 से अधिक खाते भी खुलवा सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना के आवश्यक दस्तावेज

बैंक में खाता खुलेवाने के लिए यह सभी दस्तावेज आवश्यक है।

  • आधार कार्ड 
  • बच्चो और माता-पिता का पासपोर्ट साइज फोटो 
  • बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र 
  • बच्ची का निवासी प्रमाण पत्र 
  • माता-पिता का पैन कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 

Cheak Blance

ऑनलाइन मध्यम से आप अपना बैलेंस चेक कर सकत है : इसके लिए आपको बैंकिंग की पोर्टल पर लोगों करना होगा या फिर आप आपने मोबाइल फोन में ऐप के मध्यम से भी चेक कर सकते है।

ऑफलाइन मध्यम से आप अपना बैलेंस चेक कर सकत है :  इसके लिए आपको पासबुक अपडेट करवाना होगा फिर आप अपना बैलेंस देख सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म को सर्च करना होगा।

इस एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।

इसके साथ अपने आवश्यक दस्तावेज भी अटैच कर देना है।

फिर आपको अपने नजदीकी डाकघर में जाकर या फिर बैंक में जाकर आपको इसे जमा करवाना है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बैंक की सूची 

कॉपरेशन बैंक 

सेंट्रल बैंक 

केनरा बैंक 

इलाहाबाद बैंक 

भारतीय स्टेट बैंक 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 

बैंक ऑफ इंडिया 

देना बैंक 

एक्सिस बैंक 

आंध्र बैंक 

बैंक ऑफ बड़ौदा 

स्टेट बैंक ऑफ पटियाला 

स्टेट बैंक ऑफ मैसूर 

भारतीय बैंक 

पंजाब नेशनल बैंक 

इंडियन ओवरसीज बैंक 

स्टेट बैंक ऑफ इलाहाबाद 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 

विजय बैंक 

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर 

आई डी बी आई बैंक 

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेशन 

राशि (वार्षिक रुपए में)राशि (14 वर्ष रुपए में)मैकोरिटी राशि (21 वर्ष रुपए में )
1 हजार 1400046,821
2 हजार2800093.643
5 हजार700002,34,107
10 हजार1400004,68,215
20 हजार2800009,36,429
50 हजार700000023,41,073
1 लाख140000046,82,146
1 लाख 25 हजार 175000058,52,683
1 लाख 50 हजार210000070,23,219

FAQ

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना को भारत सरकार द्वार लाई गई है, इस योजना से देश की बेटियो को लाभ होगा अर्थात बेटियो का भविष्य उज्वल होगा

कन्या समृद्धि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट यह है- https://www.indiapost.gov.in/

सुकन्या समृद्धि योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना का हेल्पलाइन नंबर यह है- 18002666868
Share on:

Author : Vikas

मैं विकास कुमार इस ब्लॉग पे नियमित लेखक हूँ। मुझे खेती-बाड़ी एवं सरकारी योजना से संबधित जानकारी प्रदान करवाना अच्छा लगता है।

Comments are closed.

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

PH : +91-8742853342

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट