Sarso Chana Sarkari Kharid Online Registration

Share on:

Last updated on March 15th, 2020 at 01:49 pm

आज की पोस्ट में आपको Sarso Chana Sarkari Kharid Online Registration के बारे में बताया जाएगा ।

Sarso ki online kharid kab hogee ? Chana ka Sarkari Rate kya h ?

Sarso Chana Sarkari Kharid Online Registration

राजस्थान सरकार 1 अप्रेल से शुरू करेगी सरसों , चना व गेहूं की सरकारी खरीद ।

13 मार्च 2019 से Sarso Chana Sarkari Kharid Online Registration शुरू हो जाएगा

सरसों व चना की सरकारी खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ई-मित्र पर जाकर करवाना होगा ।

कोटा संभाग में रजिस्ट्रेशन चालू है और बाकी जगह कल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ई-मित्र पर शुरू हो जाएगी ।

आप अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर अपनी फसल को MSP पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है ।

सरसों का समर्थन मूल्य 4200 रुपए व चना का 4620 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है ।

चना-सरसों-सरकारी-खरीद-ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन
इमेज : चना-सरसों-सरकारी-खरीद

किसानों के लिय टोल फ्री नंबर : 18001806001 उपलब्ध करवाया गया है , यहाँ पर खरीद को लेकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

एक रजिस्ट्रेशन पर 25 क्विंटल ही फसल की तूलाई होगी ।

जरूरी दस्तावेज़ sarso chana sarkari kharid online registration के लिए

रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके नाम जमीन होना जरूरी नही है,

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको भूमि मालिक की गिरदावरी चाहिए व साथ ही जिसके नाम रेजिस्ट्रेशन करवानी है ।

उसका भामाशाह कार्ड ,आधार व साथ मे बैंक की पासबुक चाहिए, व 100 रु के स्टांप पर इकरारनामा नोटरी से अटेस्टेड भी हो ।

Also Read : गेहूं खरीद 2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जो अपने जब आपकी फसल तुलेगी उस वक़्त सोसाइटी में देना होगा ताकि फसल का बिल

आपके नाम बने व रकम आपके खाते में आएगी जिस ने रेजिस्ट्रेशन करवाई होगी।

आपको चने व सरसो की रेजिस्ट्रेशन एक साथ ही करवानी होगी ।

अगर आपने केवल सरसो की करवाई तो चने की रेजिस्ट्रेशन नही होगा इसलिए दोनों एक ही साथ।

सरसों चना सरकारी खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मापदंड

सरसो प्रति बीघा 280 kg व चना 250kg के मापदंड रखे गए है ।

ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन अपने परिवार के एक ही आदमी के नाम होगा ।

  1. गिरदावरी (अगर भूमी ठेके पर है या गिरदावरी किसी अन्य के नाम है तो 100 के स्टांप पर ठेका नामा फसल बिजाई समय का होना चाहिए )
  2. भामाशाह कार्ड
  3. आधार कार्ड (जिसके नाम से आप रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं)
  4. बैंक पासबुक कॉपी (जिस खाते में आप अपनी रकम पाना चाहते हैं)

एक मोबाइल नंबर पर एक ही किसान का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ।

ऑनलाइन पंजीयन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा ।

जिसके नाम से रजिस्ट्रेशन होगा उसे ई-मित्र पर जाकर अपना बायोमेट्रिक अभिप्रमाणन करवाना होगा ।

Share on:

Author : Pankaj Sihag

मैं इस खेती-किसान ब्लॉग का संस्थापक पंकज सिहाग हनुमानगढ़ जिले के एक छोटे से गाँव के किसान का बेटा हूँ। यहाँ पर किसानों की सहायता हेतु फसलों के मंडी भाव दिए जाते हैं।

Comments are closed.

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट