ग्वार एवं ग्वार गम के हाज़िर भाव और वायदा अनुमान 

Gwar Bhav  NCDEX & MCX Report  तेज़ी मंदी की जानकारी

ग्वार गम और ग्वार बीज के हाजिर एवं वायदा कीमतों में मजबूती के चलते राजस्थान और देश के अन्य बाजारों में ग्वार का भाव पिछले स्तर में मंदी के रुख के बाद 72 माह से स्थिति मजबूत बन रही है। 

फिलहाल बाजारों में ग्वार की कीमत ₹4750 प्रति क्विंटल तक चल रही है और ग्वार गम की कीमत ₹8900 प्रति क्विंटल रही है जबकि ग्वार की कीमतों में ₹20 प्रति क्विंटल और गोंद की कीमतों में ₹250 प्रति क्विंटल की तेजी आई

फिलहाल देश भर में ग्वार की अराइवल कुछ खास नहीं है और लगभग 3000 से 5000 बोरी ग्वार आगमन का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि संपूर्ण देश में कुल 930 टन ग्वार गम का कारोबार हुआ है।

सितंबर माह की डिलीवरी के लिए ग्वार सीड का वायदा बाजार ₹4725 पर कारोबार कर रहा है जबकि स्तर के निचले और उन्च्ले भाव क्रमशः ₹4678 एवं ₹4796 रहे हैं।

ग्वार की बुवाई चालू खरीफ सीजन में राजस्थान में 30.14 चार लाख हेक्टेयर हो चुकी है जबकि इसकी बुवाई का लक्ष्य 25 लाख हेक्टेयर रखा गया है।

कुछ विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में ग्वार की बिजाई जबरदस्त है और  अच्छी बारिश को देखते हुए ग्वार की फसल का पैदावार भी बढ़िया रहने वाला है जिसके कारण ग्वार भाव में आने वाले समय में मंदी जताई जा रही है।