आज के मौसम पूर्वानुमान अनुसार बारिश होने की पूरी आशंका

Live Weather Update August 2022

देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश देखने को मिली है।  देश के पूर्वी राज्य जैसे असम मेघालय अरुणाचल प्रदेश पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश।  

इन राज्यों में हल्की-मध्यम बारिश के  साथ-साथ कुछ राज्यों के अनेक स्थानों पर अत्यधिक बारिश हुई है जिस से आमजन को दिक्क्तें पैदा हुई हैं। 

बीते चौबीस घंटों में गंगा से सटा पश्चिम बंगाल, बिहार एवं उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के साथ-साथ कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश हुई थी।

शेष पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, उड़ीसा के कुछ हिस्सों एवं पूर्वी मध्यप्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश का तटीय हिस्सा, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप में भी हल्की मध्यम बारिश दर्ज़ हुई।

गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश का तटीय हिस्सा, उत्तरी राजस्थान एवं दिल्ली के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखी गई जबकि पूरे दिन मौसम सुहावना बना रहा था।

अगले 24 घंटों के दौरान हिमालय से सटा हुआ पश्चिम बंगाल अरुणाचल प्रदेश नागालैंड पूर्वी आसाम बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ पूर्वी मध्य प्रदेश 

तमिलनाडु एवं केरल क्षेत्रों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।