Share on:

Mandi Bhav Today : आज के मंडी भाव 01 मई 2021 में हम गवार, चना, सरसो, मूंग, गेहूं,बाजरा तथा तारामीरा इत्यादि फसलों के आज के भाव के साथ-साथ सरसों के तेल तथा तिलहन के भाव तथा भविष्य में भाव की बात करेंगे।

सरसों का तेल तथा तिलहन के भाव : मंडी भाव 01 मई 2021

इस वर्ष के रबी के सीजन में सरसों का रेट न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक होने से किसानों को काफी लाभ देखने को मिला। मार्केट में सरसों के भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में सरसों के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

विदेशी देशों की बात की जाए तो विदेशों में सोयाबीन और सरसों के तेल रहित खल डी ओ सी की भारी मांग देखने को मिल रही है। सरसों के भाव का प्रमुख कारण सरसों के तेल की खपत को माना जा सकता है क्योंकि सरसों का तेल विदेशों से आयात होने वाले तेल के मुकाबले सस्ता होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक माना जाता है।

सरकारी नोडल एजेंसी उदाहरण के लिए नेफेड तथा हैफेड के पास वर्तमान में सरसों का कोई स्टॉक अवेलेबल नहीं है जिससे कि आने वाले समय में सरसों के तेल की भारी मांग हो सकती है तथा इसके उत्पादन में कमी संभव है।

सरसों के स्टाक को लेकर व्यापारी भाई से अनुरोध है कि थोड़ा थोड़ा स्टॉक का व्यापार करते रहे तथा वर्तमान बाजार के हिसाब से अपने विवेक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका में सूखे मौसम के कारण सभी फसलों का उत्पादन घटने के साथ-साथ तिलहन की सप्लाई भी काफी प्रभावित हुई है जिस कारण सीबोट मैं तिलहन तेल के भावों में उछाल देखा गया है।

मंडी भाव 01 मई 2021 : ब्यूनस एयर स्टॉक ग्रेन एक्सचेंज के अनुसार अर्जेंटीना देश में सोयाबीन की फसल की कटाई लगभग 32% के आसपास पूरी होती है जोकि पिछले वर्ष की तुलना में काफी धीमी दिखाई दे रही है। एक्सचेंज की उम्मीद के हिसाब से अर्जेंटीना देश में 430 लाख टन सोयाबीन उत्पादन होने की संभावना है।

मूंग मंडी भाव 01 मई 2021 : वर्तमान सीजन में इस बार मूंग की फसल पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है जिससे मूंग का रिकार्ड उत्पादन होने की संभावना है। जिसकी झलक मंडियों में मूंग की आवक को देखकर लग रहा है।

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में लोक डाउन होने की वजह से मंडिया बंद है, मगर किसान नगद पैसे की जरूरत के कारण वह मूंग की बिकवाली कर रहे हैं , मंडियों के भारत में बिकने के कारण मूंग का भाव वर्तमान भाव से ₹200 प्रति क्विंटल तक कम मिल रहा है।

शुक्रवार के दिन इंदौर में बढ़िया क्वालिटी की नई मूंग ₹7000 प्रति क्विंटल से लेकर ₹7200 प्रति क्विंटल तक बिक रही है, तथा मध्यम क्वालिटी की मूंग का भाव ₹6000 लेकर ₹6200 प्रति क्विंटल तक है। जिसका सीधा असर मूंग की दाल पर पड़ रहा है जो पिछले दिनों में ₹200 तक सस्ती हो चुकी है।

चना तथा तुवर के भाव में मंदी -तेजी : मंडी भाव 01 मई 2021

देसी चना के व्यापार में फिलहाल दूर-दूर तक कोई भी नुकसान नहीं दिख रहा है। हालाँकि देश में आंशिक लोक डाउन के चलते बाजार की सारी व्यवस्था फेल हो चुकी है परंतु शादियों के सीजन के कारण बाजार में चना की बिक्री बनी हुई है जिससे कि चने की खपत बनी रह सकती है।

काबुली चने के व्यापार में आने वाले दिनों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। बीते कुछ समय से काबुली चने में मुनाफा वसूली के चलते हैं ₹700 तक की गिरावट दर्ज की गई थी परंतु 200 से ₹300 प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हो चुकी है जो धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है। वर्तमान परिस्थितियों में काबुली चने में ₹500 प्रति क्विंटल से लेकर ₹700 प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी संभव।

तुवर मंडी भाव 01 मई 2021 : को वर्तमान भाव पर माल खरीदते रहना चाहिए क्योंकि तुवर की वर्तमान सीजन की फसल बाजार में आ चुकी है परंतु इस सीजन में तुवर का उत्पादन कम होने से मंडियों में माल की आवक कम है। इस समय तुवर का ₹6900 प्रति क्विंटल से लेकर ₹6975 प्रति क्विंटल तक व्यापार हो रहा है। वर्तमान में देसी फसल में ज्यादा उत्पादन ना होने के कारण माल की कमी बनी रहेगी तथा इसका भाव शीघ्र ही ₹7200 प्रति कुंतल जाएगा।

धनिया मंडी भाव 01 मई 2021 : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते हैं गुजरात, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान की अधिकांश मंडिया बंद होने के कारण धनिया की बाजार में आवक एवं माल दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव देखा जा सकता है। लोक डाउन के कारण होटल, रेस्टोरेंट तथा बाजार की दुकानों के बंद होने के कारण धनिया की खपत में गिरावट दर्ज़ हो सकती है।

कोरोना की प्रथम लहर में धनिया की माल में 3000000 बोरी की कमी दर्ज की गई थी , इस बार धनिया का स्टॉक 2000000 बोरी के आसपास है जो 7 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है। व्यापारी वर्ग के जानकारों का कहना है कि करो ना कि लहर का धनिया बाजार पर विपरीत असर देखने को मिल रहा है।

स्टोक होल्डर्स के अनुमान के हिसाब से इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 2.3 प्रतिशत तक धनिया का उत्पादन बढ़ेगा जिससे कि निश्चित तौर पर देश में 9793476 बोरी धनिया उत्पादन का अनुमान है। मगर दुनिया के निर्यात की तुलना की जाए तो भारत का धनिया निर्यात वर्ष 2021 22 के दूसरे महीने में 6168 टन रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 68 पीस भी बढ़ा है।

सिवानी कृषि मंडी भाव 01 मई 2021

शिवानी कृषि मंडी में ग्वार का भाव ₹4020 प्रति क्विंटल से लेकर ₹4040 प्रति क्विंटल, सरसों का ऑनलाइन कमोडिटी प्राइस ₹6225 प्रति क्विंटल, चना का बाजार मूल्य ₹5300, जो का लाइव मार्केट रेट ₹1715 प्रति क्विंटल, बाजरा की ऑनलाइन खरीद दरें ₹1350 प्रति क्विंटल, गेहूं का बाजार रेट ₹1900 प्रति क्विंटल, मूंग का आज का मंडी भाव ₹6750 प्रति क्विंटल तथा मोठ का आज का मंडी रेट ₹6200 प्रति क्विंटल।

सोलापुर, दाहोद के मंडी भाव 01 मई 2021

सोलापुर कृषि मंडी में तुवर का आज का मंडी रेट ₹6650 प्रति क्विंटल से लेकर ₹6950 प्रति क्विंटल तथा तुवर की मंडी में आवक 5 मोटर रही, पिंक तुवर का प्राइस ₹6600 प्रति क्विंटल से लेकर ₹6900 प्रति क्विंटल, चना अन्नागिरी का लाइव मार्केट रेट ₹5300 प्रति क्विंटल से लेकर ₹5350 प्रति क्विंटल। /

दाहोद मंडी भाव 01 मई 2021 में चना का आज का ताजा भाव ₹4700 प्रति क्विंटल से लेकर ₹5150 प्रति क्विंटल, मूंग का लाइव मार्केट प्राइस ₹6500 प्रति क्विंटल से लेकर ₹7000 प्रति क्विंटल,तुवर का मंडी भाव ₹5800 प्रति क्विंटल से लेकर ₹6100 तथा उड़द का बाजार मूल्य ₹5500 प्रति क्विंटल से लेकर ₹6500 प्रति क्विंटल तक रहा।

जयपुर कृषि मंडी भाव 01 मई 2021 में सरसों का आज का लाइव मार्केट ₹7150 से लेकर ₹7200 तक तथा दिल्ली मंडी में सरसों भाव today ₹6600 प्रति क्विंटल से लेकर ₹6650 प्रति क्विंटल।

कोलकाता पोर्ट (10 kg ) :

सरसों का तेल का मूल्य : ₹1550

सोया आयल के दाम : ₹1410

पामोलिन के मंडी रेट : 1320 रुपए

पाम तेल के रेट : ₹1280

तिल बीज का प्राइस : ₹7100

वनस्पति के बाजार भाव : 1770

राइस ब्राउन ; ₹1390

चेन्नई कृषि मंडी भाव 01 मई 2021 में तुवर का आज का प्राइस ₹6550 प्रति क्विंटल से लेकर ₹6600 प्रति क्विंटल, उड़द का मंडी रेट ₹7350 प्रति क्विंटल तथा एसक्यू का मंडी भाव 7750 रुपए

गुंटुर कृषि उपज समिति का उड़द का मंडी रेट ₹7450 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया।

इंदौर मार्केट में चना के ताजा दाम ₹5350 प्रति कुंटल से लेकर ₹5395 प्रति क्विंटल, मशहूर का मंडी रेट 6350 मूंग का मार्केट प्राइस ₹7200 प्रति क्विंटल से लेकर ₹7300 प्रति क्विंटल।

Share on:

Author : Surender Kumar

मैं इस ब्लॉग का सह-संस्थापक, मेरी मुख्य रुचि मंडी भाव, मौसम जानकारी के साथ-साथ आपको रोजमर्रा जीवन से जुड़ी सूचना प्रदान करवाने में हैं।

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट