Share on:

Mandi Bhav : आज के ताजा कृषि उपज मंडी भाव 27 सितंबर 2020 में आपको नरमा भाव today , कपास मंडी रेट , सरसों , चना , ग्वार , मूंग का ऑनलाइन कमोडिटी प्राइस , अरंडी , तारामीरा , बाजरी , मूंगफली का लाइव मार्केट रेट , कॉटन प्राइस , 1509 धान भाव की जानकारी से अवगत करवाया गया है।

हरियाणा और पंजाब की मंडियों में 1509 धान और नरमा , कपास की आवक शुरू हो चुकी है एवं राजस्थान की मंडियों में फिलहाल नरमा और कपास की आवक बेहद कमजोर है लेकिन यहां पर मूंगफली और मूंग की बंपर आवक चल रही है।

नरमा भाव today , कपास मंडी रेट , मूंग का लाइव मार्केट रेट , कॉटन ऑनलाइन कमोडिटी प्राइस

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि आज दिनांक 27-09-2020 को रविवार होने की वजह से मंडियों में नीलामी कार्य संपन्न नहीं होएगा।

नरमा भाव today : मंडियों में नए नरमे की आवक शुरू हो चुकी है और यह नरमा अब से 10 दिन पहले शुरुआती तौर पर ₹4200 से लेकर ₹4600 के मध्य बिका था।

कॉटन ऑनलाइन कमोडिटी प्राइस : फिलहाल नए नरमे का मंडी भाव 27 सितंबर 2020 : ₹4500 से लेकर ₹5150 प्रति क्विंटल तक चल रहा है।

कपास मंडी रेट 27-09-2020 : पंजाब और हरियाणा में कपास की आवक शुरू हो चुकी है जिसका अमूमन भाव ₹5500 प्रति क्विंटल के इर्द-गिर्द चल रहा है।

कुछ सूत्रों की मानें तो नरमा और कपास के भाव में हल्की तेजी आने के आसार अभी भी बन रहे हैं , इसे पुख्ता समझ कर अपना व्यापार ना करें।

मूंग लाइव मार्केट रेट : मार्केट में मूंग भाव तेजी पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं जिस मूंग का 10 दिन पहले भाव ₹6200 प्रति क्विंटल के करीब चल रहा था वही मूंग आज की तारीख में ₹7100 प्रति क्विंटल के आंकड़े को पार कर चुका है।

चना भाव टुडे : चना के भाव में पिछले 1 महीने से काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है , शुरुआती दौर में चना का भाव ₹4200 प्रति क्विंटल के करीब था।

उसके बाद चना ने ₹5100 का आंकड़ा छुआ और फिर कुछ दिन 5000 के ऊपर स्थिर रहने के बाद यही चना एक बार फिर से ₹300 मंदा हुआ और अब पिछले दो-तीन दिनों से चना ने एक बार फिर तेजी पकड़ते हुए ₹5000 का आंकड़ा पार कर दिया है।

अरंडी का बाजार भाव : फिलहाल बाजार में अरंडी की कीमत ₹4000 से ऊपर चल रही है , इस कोमोडिटी का सबसे अच्छा बाजार अपने आसपास नोहर मंडी में लगता है।

सरसों का ताज़ा रेट , मोठ का बाजार भाव , ग्वार मंडी भाव 27 सितंबर 2020 पैडी प्राइस

मोठ भाव आज का : नया मोठ भी मंडियों में आना चालू हो चुका है और फिलहाल मोठ का भाव ₹6900 प्रति क्विंटल पार कर चुका है।

मोठ के बाजारों में ज्यादा उथल-पुथल नहीं हुई है और लगभग इसके शुरुआती तौर से लेकर अब तक 200 ₹300 का ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

सरसों का ताजा रेट : फिलहाल मंडी में सरसों की आमदन ज्यादा नहीं देखने को मिल रही है क्योंकि किसानों द्वारा 80% सरसों बेच दी गई है।

लेकिन फिर भी यदि अपने सरसों के मार्केट के ऊपर नजर दौड़ाई तो उस सरसो अपने शुरुआती सीजन में ₹4200 से लेकर ₹4400 प्रति क्विंटल की दर पर चल रही थी।

और उसके बाद सरसों ने 5000 का आंकड़ा छुआ था एवं कुछ दिन इस दर पर स्थिर रहकर सरसों फिर ₹300 मंदी हुई और अब एक बार फिर से सरसों ने ₹5000 के ऊपर अपनी स्थिति पकड़ ली है।

ग्वार मंडी भाव 27 सितंबर 2020 : ग्वार नाम सुनते ही ₹30000 वाला भाव सभी के दिमाग के घोड़े दौड़ाने लगता है , लेकिन फिलहाल ग्वार का भाव ₹3700 प्रति क्विंटल के इर्द-गिर्द चल रहा है।

यह द्वार अब से 2 महीने पहले ₹3300 प्रति क्विंटल के करीब बिक रहा था और एक बार अब से पांच 7 दिन पहले ग्वार ने ₹3900 प्रति क्विंटल का आंकड़ा छुआ था और

अब एक बार फिर से ₹200 की कटौती के साथ 3750 रुपये तक बिक रहा है मार्किट में , ग्वार में शुरू से ही हल्का उतार-चढ़ाव चल रहा है।

1509 धान रेट और आज का ताजा मूंगफली मंडी भाव 27 सितंबर 2020

1509 धान भाव : हरियाणा और पंजाब की कुछ मंडियों में 1509 धान की बंपर आवक शुरू हो चुकी है जिसका भाव कंबाइन से निकले हुए का रेट ₹1500 से लेकर ₹1900 तक चल रहा है।

हाथ झाड़ वाले 1509 धान का रेट बोली पर फिलहाल मंडियों में न्यूनतम ₹1850 से लेकर अधिकतम ₹2170 प्रति क्विंटल तक पहुंचता है।

राजस्थान में मुख्यतः मूंगफली की 3 वैरायटी को बोया जाता है : 37 नंबर , 10 नंबर और देसी मूंगफली , कुछ जगहों पर गुजरात वाली मूंगफली का भी उत्पादन किया जाता है।

नोहर और रावतसर की धान मंडियों में 37 नंबर मूंगफली की बंपर आवक देखने को मिल रही है , 10 नंबर मूंगफली अभी मार्केट में आने के लिए 10 ,15 दिन का समय और लेगी।

37 नंबर मूंगफली का भाव ₹2500 से लेकर ₹4400 प्रति क्विंटल तक चल रहा है , मूंगफली का भाव उसके अंदर घुटनों के प्रतिशत पर निर्भर करता है।

72 से 74 गोटे तक की मूंगफली कृषि उपज मंडी समिति के लाइव मार्किट में बोली पर ₹4400 प्रति क्विंटल से ऊपर ही बिक रही हैं।

पिछले दिनों की भाव रिपोर्ट यहां से देखें : मंडी रेट्स टुडे।

देसी मूंगफली की भी आमदन अभी तक मंडियों में देखने को नहीं मिली है , हरियाणा में मूंगफली का भाव राजस्थान से ₹200 – ₹300 मंदा चल रहा है।

उम्मीद करते हैं कि ऊपर खेती-किसान द्वारा मंडी भाव 27 सितंबर 2020 की पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाया गया फिलहाल के बाजार भाव की जानकारी आपको सही लगी होगी।

Share on:

Author : Pankaj Sihag

मैं इस खेती-किसान ब्लॉग का संस्थापक पंकज सिहाग हनुमानगढ़ जिले के एक छोटे से गाँव के किसान का बेटा हूँ। यहाँ पर किसानों की सहायता हेतु फसलों के मंडी भाव दिए जाते हैं।

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट