Last updated on June 28th, 2023 at 12:16 am
E Kalyan Scholarship Helpline Number : इस पोस्ट से आप जानेंगे की आपको ई कल्याण स्कॉलरशिप हेल्पलाइन नंबर की पूरी जानकारी मिलेगी।
यदि इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारा पुराना आर्टिकल E Kalyan Scholarship पढना होगा।

ई कल्याण स्कॉलरशिप हेल्पलाइन नंबर क्या है?(E Kalyan Scholarship Helpline Number)
ई कल्याण स्कॉलरशिप में यदि आपको किसी भी प्रकार की तकलीफ हो या फिर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप हमारे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप आपने समस्या दूर कर सकते हो।
इस योजना के तहत यदि आपको इसमें ऑनलाइन आवेदन करने में कोई प्रोब्लम हो, इसकी पात्रता जानने की या फिर इस योजना से जुडी अन्य जानकारी आपको चाहिए तो आप हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग कर सकते है।
यह हेल्पलाइन नंबर एक टोल फ्री नंबर है, इसके लिए आपका कोई भी, किसी भी प्रकार का चार्ज नही कटेगा। यह सुविधा आपके लिए 24 घंटो, सातों दिन उपलब्ध रहेगी।
ई कल्याण स्कॉलरशिप में कोई भी प्रोब्लम (Any Types Of Problem Releted To E Kalyan Scholarship) आने पर आप अपने मोबाइल से यह हेल्पलाइन नंबर 040-23120591, 040-23120592, 040-23120593 डायल करके आप अपनी प्रोब्लम को दूर कर सकते हो।
यदि आप कैसी कारण से हेल्पलाइन नंबर पर कॉल नही कर पाने की स्थति में आप ईमेल का प्रयोग करके भी आप इस योजना से जुडी समस्या को दूर कर सकते हो।

यह भी पढ़े,
ई कल्याण स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप हेल्पलाइन नंबर का ईमेल
बहुत सी बार ऐसा हमारे साथ हो जाता की किसी कारण हम कॉल नही कर पाते है। उस समय या तो हमारा नेटवर्क अच्छा नही रहता है या फिर कोई और भी कारण हो सकता है।
ऐसी स्थति में हमारे पास ईमेल करने का बेस्ट ऑप्शन है| यदि आप अपनी समस्या ईमेल के मध्यम से हल करना चाहते है तो आप ईमेल भी कर सकते हो। यदि आप ई कल्याण स्कॉलरशिप की अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
Email Id : helpdeskekalyan@gmail.com
यदि आपकी समस्या फिर हल नही हुई हो तो कृपया आप हमे कॉमेंट करके आपकी समस्या बताए। हम कोशिश करेंगे की आपकी समस्या जल्द ही दूर हो जाए।