Share on:

Kisan Credit Card Helpline Number : आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की यदि आपको किसान क्रेडिट कार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही तो वह कैसे दूर करे।

यदि आप एक किसान है तो यह हमारी यह लेख आपको आवश्य पढ़नी चाहिए। इसमें आपको किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी मिलेगी। यदि आप केसीसी की अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|

Kisan Credit Card Helpline Number

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर(Kisan Credit Card Helpline Number)

यदि आपको किसान क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्रकार की समस्या है आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है। यह हेल्पलाइन नंबर हमेशा चालू रहेगा।

आप किसी भी समय हमारे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है। यह हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री है, आपकी सुविधा के लिए है, कृपया कॉल करके अपनी समस्या पूछे।

किसान क्रेडिट कार्ड में यदि आपको किसकी भी प्रकार की परेशानी हो जैसे की केसीसी के लिए आवेदन करने में, दस्तावेज, पात्रता, लाभार्थी सूची, लोन की जानकारी, या फिर अन्य आदि समस्या अगर अपको आ रही तो कृपया आप 011-24300606,155261 इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल जरूर करे।

Helpline Number :  011-24300606,155261 

यह भी पढ़ें,

Rashtriya Krishi Vikas Yojana Apply Online

PM Fasal Bima Yojana Online Apply 

कृषि सिंचाई योजना की जानकारी

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक के हेल्पलाइन नंबर 

एसबीआई हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2211
आरबीएल बैंक हेल्पलाइन नंबर180-121-9050
एक्सिस बैंक हेल्पलाइन नंबर1800-419-5577
सिटी बैंक हेल्पलाइन नंबर1800-210-2484

ईमेल के मध्यम से संपर्क करे

यदि किसी आवेदक को कॉल करने की इच्छा नही है तो वह ईमेल भी कर सकता है। ईमेल के मध्यम से भी वह अपनी समस्या दूर कर सकता है, यह भी अपने प्रश्न पूछने का अच्छा साधन है।

Email Id : pmkisan-ict@gov.in

Share on:

Author : Vikas

मैं विकास कुमार इस ब्लॉग पे नियमित लेखक हूँ। मुझे खेती-बाड़ी एवं सरकारी योजना से संबधित जानकारी प्रदान करवाना अच्छा लगता है।

Comments are closed.

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट