Share on:

Live Weather Update Hindi : मौसम पूर्वानुमान 7-8 जुलाई 2021 लाइव अपडेट के अनुसार आने वाले दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बादलों की गर्जन (thundering) के साथ आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है।

विशेषज्ञों के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में 7 जुलाई 2021 और 8 जुलाई 2021 को मौसम (weather) का मिजाज शुष्क रहने के साथ-साथ तापमान (temperature) में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का आसार जताया गया है।

आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान 7-8 जुलाई 2021

पिछले दो दिनों में दिन चढ़ने के साथ साथ तापमान में बढ़ोतरी (rise in temperature) दर्ज की गई और पूर्वी उत्तरी राजस्थान के अरावली पर्वत वाले क्षेत्रों में बादलों का निर्माण शुरू होने लग चुका था।

पहले के दो-तीन दिनों में निर्मित हुए (cloud activation) बादलों का सक्रिय होने और फैलाव में वृद्धि होने का समय अब चल रहा है जिसके कारण निम्न गतिविधियां संभावित की जा रही है :-

  • हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर से लेकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक।
  • तेज मेघ गर्जना और बिजली चमकना संभव।
  • बारिश वाले क्षेत्रों का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान।
  • कुछ जगहों पर अच्छी बारिश।
  • लगभग हर जगह बूंदाबांदी की संभावना।

फिलहाल मौसम पूर्वानुमान 7-8 जुलाई 2021 की लेटेस्ट live weather report को मद्देनजर रखते हुए तापमान में बढ़ोतरी और खुशक मौसम रहने वाला है।

5 और 6 जुलाई को हरियाणा के सिरसा और हिसार जिले में कुछ जगहों पर 5 से 8 उंगल बारिश दर्ज की गई थी और अधिकांश क्षेत्र में अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी आई थी।

इन्हीं दिनों में हरियाणा के काली रावण में 10 अंगुल बरसात हुई थी और राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी भाग में 15 अंगुल तक की बरसात दर्ज की गई थी।

राजस्थान के रेगिस्तान वाले भाग में तेज अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी और पर्वत के तटीय इलाकों में अच्छी बरसात देखने को मिली थी।

मौसम पूर्वानुमान 7-8 जुलाई 2021 : फिलहाल हरियाणा और राजस्थान के संपूर्ण क्षेत्र में गर्मी एक बार फिर से अपना परचम लहरा रही ह जिसके चलते किसान बरसात की उम्मीद लिए अपने खेत से आसमान की ओर देखकर उम्मीद की चमक अपनी आंखों में लिए बैठा है।

हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सिरसा, हिसार जिलों में तापमान क्या रहेगा?

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इन 2 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

हनुमानगढ़ जिले के अधिकांश क्षेत्र जैसे गंधेली, नोहर, भादरा, पीलीबंगा में रात को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है और दिन में यह 9 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 42 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा।

राजस्थान के सीकर और जयपुर के आसपास वाले इलाकों में रात को तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और दिन में यह तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाने वाला।

8 जुलाई 2021 को न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और अधिकांश तापमान लगभग सामान्य रहने की उम्मीद है।

तापमान की झलक को देखते हुए यह कयास एकदम साफ साफ लगाया जा सकता है कि मौसम पूर्वानुमान 7-8 जुलाई 2021 के लिए बधाई गई तापमान में बढ़ोतरी एकदम सटीक साबित होती है।

Share on:

Author : Pankaj Sihag

मैं इस खेती-किसान ब्लॉग का संस्थापक पंकज सिहाग हनुमानगढ़ जिले के एक छोटे से गाँव के किसान का बेटा हूँ। यहाँ पर किसानों की सहायता हेतु फसलों के मंडी भाव दिए जाते हैं।

Comments are closed.

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

PH : +91-8742853342

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट