Share on:

आज हम आपको उत्तर भारत में मौसम परिवर्तन की जानकारी विस्तार देंगे, की आने वाले दिनों में कहा कितनी बारिश होने वाली है। पिछले कुछ दिनों का मौसम अपडेट – भारी बारिश की सम्भावना अगस्त 2022 के हिसाब से आने वाले कुछ दिनों में बारिश का प्रभाव ज्यादा रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में एक बार फिर से सक्रिय होने वाला है मानसून पंजाब, राजस्थान, हरियाणा कई जगह जल्द ही होगी भारी बारिश।

मौसम अपडेट - भारी बारिश की सम्भावना अगस्त 2022

कुछ ही दिनों में भारी बारिश की सम्भावना अगस्त 2022

पिछले कुछ दिनों से वर्षा का मौसम (Monsoon) सुस्त है मौसम वैज्ञानिक के अनुसार गुजरात राज्य का मौसम अब आगे अरब सागर की की ओर जा रहा है। वर्तमान में भारत देश का एवरेज तापमान 26 डिग्री से 28 डिग्री तापमान(Temperature) है।

हमने आपको पिछले लेख में जानकारी दी थी की इस सप्ताह का मौसम कैसा रहेगा, इसका हमारे देश में क्या प्रभाव पड़ेगा। यह की फसलों को हानी या लाभ होगा?

आज राजस्थान में 4 संभाग में भारी बारिश का अलर्ट है, जयपुर में कल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा है और न्यूनतम तापमान 26 डिगी रहा था। इसके चलते ही आज जयपुर में आसमान में बदल छाए रहेंगे और अंधी चलने की संभावना है।

राजस्थान के कई क्षेत्रों में 15 अगस्त से फिर से बारिश होने की गतिविधि में बडोतरी होगी और दिल्ली में आज आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबूंदी भी होने की संभावना है। जबकि 18 अगस्त को गरज के साथ तेजी से बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार आज कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है, मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाको में भी आज भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़े,

Mousam Purwanuman 12th-13th August 2022

मौसम पूर्वानुमान 9-16 अगस्त 2022

Today Weather Update

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

उत्तर भारत में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ है, नीचे दिए गए लिस्ट में वह राज्य शामिल है जिनमे बारिश की संभावना अधिक है।इस राज्यों में अधिक बारिश के संभावना है, यह अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार है।

  • पंजाब 
  • हरियाणा 
  • राजस्थान 
  • पश्चिम बंगाल 
  • झारखण्ड
  • ओडिशा 
  • मध्यप्रदेश

राज्यों में मौसम की जानकारी

एक नया LPA उत्तर बंगाल की खड़ी में अगले 24 घंटो में बन जाएगा जो पश्चिम बंगाल राज्य की खाड़ी में 24 घंटे बन जाएगा। पश्चिम बंगाल में चक्रवती हवाओ का क्षेत्र पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है| बंगाल की खड़ी में अब दबाव का क्षेत्र बनने। 

विभाग ने 24 घंटे में झालावाड़ और कोटा में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। बासवाड़ा, प्रतापगढ़ जिला में कही कही भारी बारिश का अलर्ट दे दी गई है।

इसी दौरान सर्वाधिक 120 मिलीमीटर बारिश बासवाड़ा के गढ़ी में दर्ज हुई है। यदि दिल्ली राज्य की स्थति देखे तो रोज हल्की हल्की बारिश हो सकती है। कल यानी 15 अगस्त को बदलो की वजह से तापमान में 1 डिग्री से 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है। यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आस पास है।

कहा कब बारिश होगी 

  1. जम्मू कश्मीर में 15 अगस्त और 16 अगस्त को बारिश होने की संभावना अधिक है।
  2. हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त, 15 अगस्त और 16 अगस्त को बारिश होने की संभावना अधिक है।
  3. उत्तराखंड में 14 अगस्त और 15 अगस्त को बारिश होने की संभावना अधिक है।

पहाड़ी इलाको में 17 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक बारिश के मौसम में ज्यादा आएगा। हालाकि 20 अगस्त से नया बरसाती दौर शुरू होगा।

15 अगस्त को इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

राजस्थान के कही क्षेत्र ऐसे है जिनमे 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन भी बारिश होने की संभावना है। जैसे की भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, जैसे जिला में बारिश की अधिक संभावना है। क्योंकि यह का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

19 अगस्त से पूर्वी उत्तर में नया बरसाती दौर

राजस्थान में पहले से ही मानसून सक्रिय है, आने वाले कुछ ही दिनों में मौसम और भी अधिक सक्रिय होगा। राज्य में 18 अगस्त तक अलग अलग हिस्सो में लगातार बरसात होगी।

उत्तर राजस्थान में 16 अगस्त में कुछ कुछ क्षेत्र में वर्षा अधिक होने की संभावना है यह 20 अगस्त से बरसती दौर शुरू होगा।

उत्तर राजस्थान यह क्षेत्र शामिल यह सभी क्षेत्र शामिल है जैसे- श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुझुनू और सीकर शामिल है।

इस सप्ताह रहेगा यही मौसम

वर्तमान समय के तापमान अनुसार ऐसा लग रहा की आने वाले कुछ दिनों में भी यही मौसम रहने वाला है। इस समय मध्य प्रदेश में 1.5 इंच का रिकॉर्ड रहा है और भोपाल में नवीबाग में 2.5 इंच का पानी गिरा है। आज भोपाल में शाम तक हल्की हल्की बारिश की संभावना है, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम में भी पानी गिरा है।

FAQ

15 अगस्त कहा होगी बारिश?

भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा सम्भाग के जिलो में आज से 15 अगस्त के बीच कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी होगी।

कब से नया बरसाती दौर शुरू होगा?

20 अगस्त से नया बरसाती दौर शुरू होगा।

कौन से राज्य में अधिक वर्षा होगी?

उत्तर व पुर्वी राजस्थान, पश्चिमी व दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी उत्तरप्रदेश, बुंदेलखंड व दक्षिणी में अधिक वर्षा हो सकती है।
Share on:

Author : Vikas

मैं विकास कुमार इस ब्लॉग पे नियमित लेखक हूँ। मुझे खेती-बाड़ी एवं सरकारी योजना से संबधित जानकारी प्रदान करवाना अच्छा लगता है।

Comments are closed.

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट