नमस्कार पाठकों , आज की पोस्ट में आपको राजस्थान गेहूं खरीद-2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी जाएगी ।
5 मार्च से शुरू होगा राजस्थान में गेहूं खरीद 2019 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ।
Rajasthan Wheat purchase 2019 | गेहूं की सरकारी खरीद | गेहूं का सरकारी रेट 2019 ।
गेहूं खरीद-2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
राजस्थान सरकार 5 मार्च से शुरू करेगी गेहूं खरीद-2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ।
अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर किसान भाई अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर राजस्थान सरकार करेगी गेहूं की खरीद जो की 1840 रुपए प्रति क्विंटल है ।
राज्य में 1 अप्रेल 2019 से प्रारम्भ होगी गेहूं की सरकारी खरीद , एफ़सीआई करेगी खरीद ।
कोटा संभाग में गेहूं की सरकारी मूल्य पर खरीद 1 अप्रेल के बजाए 15 मार्च 2019 से शुरू होगी
नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने एक बयान में कहा की किसान अपनी गेहूं की उपज 1,840 रुपये प्रति क्विंटल के
एमएसपी पर बेचने के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
निम्न दस्तावेज़ साथ लेकर जाये किसान गेहूं खरीद-2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय
- अपना फोटो
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जॉब कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- किसान क्रेडिट कार्ड
- पासपोर्ट
प्रदेश में व्यापारियों की हड़ताल जारी है गेहूं की ऑफलाइन खरीद करवाने हेतु
हनुमानगढ़ फुडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष सिंगला के नेतृत्त्व में व्यापारियों का प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा ।
आज व्यापारीयो ने सिर पर काली पटटी बाधकर कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया ।
व्यापारियों ने धरना स्थल पर सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं होती तो आंदोलन आगे बढ़ाया जाएगा ।
सचिव रमन सराफ ने बताया कि व्यापारी एक शांत वर्ग है और सरकार शांति से की गई मांगों को
यदि गंभीर नहीं लेती है तो व्यापारी भी इस प्रकार के बड़े आंदोलनों को करने को मजबूर होंगे।
मंगलवार को टाऊन कृषि उपज मंडी कार्यालय मैं व्यापारियों ने प्रदर्शन किया।
व्यापारियों ने अपनी मुख्य मांगों में बताया कि कृषि जिन्सों की समर्थन मूल्य पर खरीद क वर्ग दलाल के माध्यम से करवाने
व क वर्ग दलाल को कानूनन तय शुदा आढत का भुगतान सरकार द्वारा करवाने की मांग की।
व्यापारियों ने बताया कि सरकार की नीति यह है कि सरकार सीधे काश्तकार से कृषि जिन्स की खरीद करती है
व क वर्ग दलाल को कोई आढ़त का भुगतान नहीं किया जाता। यह क वर्ग दलाल के साथ अन्याय है ।
क्योंकि किसान क वर्ग दलाल से जुड़ा हुआ है व हर माल की सार सम्भाल क वर्ग दलाल द्वारा की जाती है।
यदि क वर्ग दलाल को सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद कृषि जिन्सों पर आढ़त देने की मांग की।
गेहूं खरीद-2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ना करवाकर क्या करना चाहिए सरकार को ?
व्यापारियों ने मांग की कि समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद पंजाब, हरियाणा पैटर्न पर होनी चाहिए जो किसान व व्यापारी दोनों के लिए सही व तर्क संगत है।
पंजाब हरियाणा पेटर्न पर खरीद से किसान को जे फार्म उपलब्ध होगाए कागजी कार्यवाही खत्म होगी व क वर्ग दलाल की सारी जिम्मेदारी होगी ।
जिससे खरीद में सरकारी एजेन्सी को कोई असुविधा नहीं होगीए सरकार द्वारा घोषित किया गया है कि
इस वर्ष गेहूं की खरीद ऑनलाइन होगी व इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश भी किए जा चुके हैं ।
व्यापारियों ने मांग की है कि ऑनलाइन गेहूं की खरीद संभव नहीं है क्योंकि गेहूं की फसल पूरे ऐरिया में एक साथ पकती है
व कम्पाईन द्वारा निकाल कर किसान सीधा गेहूं बाजार में लाता है एवं जो नियत तारीख पेशी काश्तकार को दी गई है
उस पर गेहूं किसी भी हालात में मंडी में लाकर तुलवाना संभव नहीं है। एक साथ गेहूं आने पर जगह की भारी किल्लत हो जाती है
और खाली जगह पर गेहूं डालनी पड़ेगी , इस तरह 6 माह तक भी गेहूं की सरकारी खरीद पूरी नहीं होगी इसलिए गेहूं की सरकारी खरीद ऑफलाइन की जाए।
हड़ताल में प्रदर्शन करने वालों की सूची
प्रदर्शन करने वालों में सुभाष सिंगला अध्यक्ष,
रमन सर्राफ सचिव, राजेश सेतिया उपाध्यक्ष,
जितेन्द्र कंदोई कोषाध्यक्ष, वेदप्रकाश घोटिया सहसचिव,
फुडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन ,
सूरजभान मित्तल, राजकुमार सोडा,
बालकिशन कर्मचंदानी, मुरारीलाल सर्राफ ,
मदन लाल धींगडा, कश्मीरीलाल मिढ़ा, दलीप, जय प्रकाश गोदारा,
विनोद गोयल, कमल जैन,अमृत लाल गर्ग,
जगदीशराय सोनी, इन्द्राज देग, संजय सर्राफ , भीम देग,
संजय जैन,दर्शन लाल गर्ग, कृष्ण चन्द्र गोदारा,
राजकुमार मित्तल, विजय बंसल, प्रेम कुमार बंसल,
राजेश सिंघल, अशोक लाटा, विनय सिंगला,सुभाष सहारण,
फ्लोर सिंह, पवन कुमार कंदोई, दीपक बंसल, नवीन सर्राफ ,
सर्मिन्द्र पाल, गिरधारीलाल, दिनेश सर्राफ, सन्नी जुनेजा,
प्रकाश तलवाडिया, भीमचंद छबड़ा, प्रेम कंदोई, संजय जैन,
रिंकू मित्तल, मदन लाल मित्तल, सुनील, मनोज सिंगला,
कपिश गोदारा, अशोक नागपाल, लीलाधर, अशोक जिन्दल,
श्यामलाल मिढ़ा, ताराचंद गोयल, अमित जैन, बलवंत सिंह,
विनोद खादरीया, विनोद कुमार, जसवंत गोदारा,
यशपाल सिंगला आदि व्यापारी उपस्तिथ थे I
गेहूं खरीद-2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | wheat purchase 2019 Rajasthan Govt.