Share on:

Mp Board Ruk Jana Nahi Yojana : आज के इस सुंदर लेख में आप जानेंगे की एमपी 10th & 12th रुक जाना नही योजना फॉर्म 2022 कब शुरू होंगे, इसका लाभ, आवेदन प्रक्रिया, फीस, लाभार्थी, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज, आदि की जानकारी आपको यहा मिलेगी।

यदि आप मध्यप्रदेश के 10वी और 12वी के कक्षा फेल छात्र हो तो आपको इस योजना का लाभ आवश्यक लेने चाहिए। इस योजना का लाभ लेकर आप अपनी 10वी और 12वी कक्षा आसानी से पास कर पाओगे।

Mp Board Ruk Jana Nahi Yojana

रुक जाना नही योजना फॉर्म 2022 क्या है?

रुक जाना नही योजना 2022 को मध्य प्रदेश राज्य सरकार, शिक्षा बोर्ड विभाग द्वारा लॉन्च की गई योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की जो छात्र 10वी या 12वी में फेल हो चुके है, उन्हें वापिस से पेपर लेकर पास करवाना है।

मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वी और 12वी का रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित कर दिया है। इस वर्ष के रिजल्ट के अनुसार 10वी और 12वी के कुल 4 लाख 75 हजार छात्रों से भी इस वर्ष छात्र फेल हुए है।

इस योजना का लाभ कई छात्रों ने लिए है और परीक्षा में पास हुए है। इस योजना के तहत परीक्षा पास करके छात्र अपना एक साल बचा सकता है।

रुक जाना नही योजना 2022 के तहत वो छात्र एक फिर पेपर दे सकते है जो पहले किसी कारण फेल हो चुके है, उन छात्रों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए।

इस योजना का लाभ लेकर वह सभी फेल छात्र पास हो सकते है। मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वी और 12वी ऑनलाइन एग्जाम ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है। फिल्यर छात्र इस योजना में अवश्य आवेदन करे।

रुक जाना नही योजना की जानकारी 

योजना का नाम रुक जाना नही योजना
किसके द्वारा शुरू करी मध्य प्रदेश राज्य सरकार
विभाग शिक्षा बोर्ड विभाग
लाभ फाइल होने वाले छात्रों को दोबारा पेपर दे पायेंगे 
राज्य मध्य प्रदेश राज्य 
साल 2022
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन आवेदन 
योजना का प्रकार मध्य प्रदेश राज्य सरकार योजना 
हेल्पलाइन नंबर 0755-2671066,2552106
ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mpsos.nic.in/

Objectives Of Mp Board Ruk Jana Nahi Yojana

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की जो छात्र 10वी या 12वी में फेल हो चुके है, उन्हें वापिस से पेपर लेकर पास करवाना है।

छात्र पूरे साल अच्छी मेहनत करता है परंतु एग्जाम नजदीक आने पर वह अस्वस्थ, दुर्घटना या फिर कोई अन्य कारण से अपने पेपर पर ध्यान नही दे पता है तो इस योजना के तहत वह दुबारा एग्जाम दे सकता है।

ताकि वह आगे बडकर अपने घर और अपने देश का नाम रोशन करे।

वह अपनी मंजिल प्राप्त करले।

एमपी सरकार का यही उद्देश्य है यह योजना लेने का की छत्रो को लाभ मेले।

इस योजना का लाभ लेने के लिए उससे केवल इस योजना में आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़े,

युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना

ई-जनगणना 2022-23

केसीसी योजना ऑनलाइन आवेदन

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2022

Agneepath Yojana 2022

रुक जाना नही योजना के लाभ 

इस योजना का लाभ केवल एमपी के 10वी या 12वी में फेल हो चुके छात्र ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

इस योजना से छात्रा का एक वर्ष बर्बाद होने से भी बचेगा।

छात्र का आत्म विश्वास बना रहेगा।

ऐसा कही बार होता है की अक्सर छात्रा फेल होने पर अपना आत्म विश्वास तोड़ देते है।

इस योजना के मध्यम से छात्रों को अपनी गलती सुधारने का एक मोका मिलेगा।

Eligibility Of Mp Board Ruk Jana Nahi Yojana

इस योजना में आवेदन करना हो या फिर इसका लाभ लेना हो तो आवेदक के पास मध्य प्रदेश का निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए।

आवेदक एमपी का ही नागरिक या छात्र होना चाहिए।

 10वी या 12वी में फेल हो चुके छात्र ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

रुक जाना नही योजना के आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • निवासी प्रमाण पत्र 
  • 10वी या 12वी फेल की मार्कशीट 
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

आदि दस्तावेज की आवश्यकता भी पड़ सकती है|

रुक जाना नही योजना की मुख्य तिथि 

कक्षादिनांक 
10वी परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 
12वी परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि5 अगस्त 
10वी की परीक्षा तिथि 17 अगस्त 
12वी की परीक्षा तिथि 17 अगस्त

रुक जाना नही योजना में ऑनलाइन आवेदन करे

रुक जाना नही योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इस योजना की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको रुक जाना नही योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा इस में आप अपनी कक्षा और रोल नंबर दर्ज करना होगा।

यदि आपके पास बीपीएल हो तो yes करना है अन्यथा No पर क्लिक करके आगे बडना है।

इसके बाद आपको केपचा कोड डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके सामने एक फिर नया पेज खुलेगा।

इस पेज में आपको अपना नजदीकी सेंटर का चयन करना है।

और फिर अंत में आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर सबमिट कर देना है।

इसके बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

याद रखिए जब तक पेमेंट नही होगा तब तक आपका फॉर्म एक्सेप्ट नही करगा।

रुक जाना नही योजना प्रवेश पत्र (Ruk Jana Nahi Yojana Admit Card)

रुक जाना नही योजना में ऑनलाइन प्रवेश पत्र देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले इस योजना की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

इसमें पूछी गई जानकारी को ध्यान से दर्ज करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करे।

अब आपका प्रवेश पत्र (Admit Card) आपके सामने आ जाएगा।

आपको इसे डाउनलोड कर लेना है।

रुक जाना नही योजना रिजल्ट 

रुक जाना नही योजना में ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले इस योजना की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको रुक जाना नही योजना एग्जाम रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

 इस पेज में आपको एग्जाम का चयन करना होगा।

इसके बाद आपको अपना रोल नंबर दर्ज करना है।

रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

रुक जाना नही परीक्षा का ब्लू प्रिंट और लास्ट ईयर के पेपर 

रुक जाना नही योजना में परीक्षा का ब्लू प्रिंट और लास्ट ईयर के पेपर देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले इस योजना की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इस योजना का होम पेज खुलने के बाद आपको ब्लू प्रिंट और लास्ट ईयर के पेपर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

 इस पेज में आपको लास्ट ईयर के पेपर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार से आप परीक्षा का ब्लू प्रिंट और लास्ट ईयर के पेपर देख सकते हो।

FAQ

रुक जाना नही योजना का रिजल्ट कैसे देखे?

रुक जाना नही योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप रिजल्ट देखे सकते हो।

रुक जाना नही का फॉर्म कब भरेंगे?

रुक जाना नही का फॉर्म 10वी के 28 जुलाई तक और 12वी के 5 अगस्त तक भर सकते हो।

रुक जाना नही योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

रुक जाना नही योजना की ऑफिसियल वेबसाइट यह है – http://www.mpsos.nic.in/

रुक जाना नही योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

रुक जाना नही योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

एमपी रुक जाना नही योजना कब लॉन्च हुई?

रुक जाना नही योजना को मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वार 2017 में लॉन्च हुई।

Share on:

Author : Vikas

मैं विकास कुमार इस ब्लॉग पे नियमित लेखक हूँ। मुझे खेती-बाड़ी एवं सरकारी योजना से संबधित जानकारी प्रदान करवाना अच्छा लगता है।

Comments are closed.

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट