Share on:

Pump Connection Scheme : आज के इस सुंदर लेख में आप जानेंगे की कृषि पंप कनेक्शन योजना क्या है? इससे जुडी सभी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल से मिल जाएगी।

इस योजना के तहत सभी किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। इससे किसान को बिजली का बिल नही भरना पड़ेगा।

Pump Connection Scheme

कृषि पंप कनेक्शन योजना क्या है?

हमारी केंद्र सरकार(Centeral Government) और राज्य सरकार(State Government ) किसानों के लिए कई योजना लाती रहती है उसमे से एक योजना है, कृषि पंप कनेक्शन योजना(Krishi Pump Connection Yojana) के तहत किसान भाईयो को सिंचाई के लिए 2.31 लाख कृषि पंप कनेक्शन मिलेंगे(Agriculture Pump Connection )

इस योजना का लाभ केवल भारत के किसान भाईयो को मिलेगा। आने वाले अगले 2 वर्ष में 4.88 लाख कृषि पंप कनेक्शन (Agriculture Pump Connection) जारी हो जाएंगे।

इस योजना की जानकारी प्राप्त करने के बाद आप एक बार अपनी पीएम किसान समान निधि की किस्त चेक कर ले इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाईयो सबसे पहले इस योजना में आवेदन करना होगा। तभी वह इस योजना का लाभ ले सकते है।

कृषि पंप कनेक्शन योजना(Krishi Pump Connection Yojana) को विघुत वितरण कंपनी द्वारा कृषि के लिए आरंभ किया गया है।

इस योजना के तहत यदि किसान भाई अस्थाई पंप कनेक्शन को स्थाई करना चाहते है तो आपको इस योजना में स्थाई कनेक्शन के लिए जल्द ही आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़े,

Download New BPL List

Kisan Vikas Patra Yojana 

LIC Kanyadan Policy Yojana

PM Fasal Bima Yojana

Most Benifits Of Pump Connection Scheme

कृषि पंप कनेक्शन योजना का लाभ केवल भारत देश के किसान भाईयो को ही मिलेगा।

इस योजना के तहत किसानों को पंप सुविधा और फ्री बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।

पंप सुविधा के लिए किसानो को कोई शुल्क नही चुकाना पड़ेगा।

कृषि पंप कनेक्शन योजना की जानकारी 

योजना का नाम कृषि पंप कनेक्शन योजना 
लाभ किसानों को मिलेगा पंप कनेक्शन 
योजना का प्रकार केंद्र सरकार 
साल 2022 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन 
सब्सिडी सब्सिडी प्राप्त होगी 
नवीन कृषि बिजली कनेक्शन 4.88 लाख कनेक्शन 
लाभार्थीभारत देश के किसान भाई 
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://portal.mpcz.in/web/

कृषि पंप कनेक्शन योजना का 2 वर्ष का लक्ष्य 

कृषि पंप कनेक्शन योजना(Krishi Pump Connection Yojana) के तहत सरकार का लक्ष्य है की आने वाले अगले 2 वर्षो में 4.88 लाख कृषि पंप कनेक्शन जारी किए जाएंगे।

यदि किसान अपनी खेती करता है तो उसे सामने बड़ी समस्या सिंचाई(Overcome to Irrigation Problems ) की होता है। लेकिन हमारी सरकार ने इसका भी समाधान निकल दिया है।

यदि किसान के पास अस्थाई कोनेशन भी हो तो इस योजना के तहत आपको स्थाई कनेक्शन भी मिल सकता है और साथ ही फ्री बिजली भी मिल सकती है।

(New Pump Connection Information )नवीन कृषि कनेक्शन की जानकारी 

इस योजना के तहत किसानों को बड़ा लाभ मिलने वाला है, जिसे वह अपनी खेती आसानी से कर सकते है। इस योजना को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य है की सिंचाई के लिए विघुत कनेक्शन और कृषि पंप कनेक्शन मिलेंगे(Agriculture Pump Connection ) जारी कराना है।

इस वर्ष 2022-23 में 2 लाख 31 हजार 344 कृषि कनेक्शन जारी हो किए जायेंगे। यही इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य भी है।

वही अगले वर्ष में यानी 2023-24 में 2 लाख 58 हजार 625 कृषि कनेक्शन जारी किए जायेंगे।

इन किसानों को मिलेगा फ्री कनेक्शन 

कृषि पंप कनेक्शन योजना के तहत के तहत 1 हेक्टर तक की भूमि वाले किसानों को 5 हॉर्सपावर के पंप और निशुल्क बिजली कनेक्शन भी दिया जाएगा।

इस योजना के तहत किसानों को आने वाली सब्सिडी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जावेगी। राज्य सरकार द्वारा 4733 करोड़ रुपए की धन राशि सब्सिडी के रूप मे दे दी गई है।

योजना का प्रथम टारगेट 

इस योजना के तहत पहल चरण में पेंडिंग कनेक्शन जयपुर डिस्कॉम को 71207 और जोधपुर डिस्कॉम को 90137 और अजमेर डिस्कॉम को 70 हजार कनेशन जारी किए जायेंगे।

अस्थाई और स्थाई कृषि पंप

अस्थाई और स्थाई कृषि पंप पर भी राहत मिलेगी, इसके तहत ऊर्जा में भी छूट दी जावेगी। इस छूट की राशि संबंधी राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में कंपनी को विवरण किया जाएगा।

इस योजना के तहत 2 लाख अस्थाई और 20 हजार से ज्यादा स्थाई कृषि पंप कनेक्शन को भी राहत मिलेगी।

घरेलू बिजली कनेक्शन में भी दी जावेगी सब्सिडी 

इस योजना का लाभ कृषि क्षेत्र में होने के साथ साथ घरेलू बिजली में भी इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्य के घरेलू उपभोक्ता के लिए लागू की गई है। इसके तहत 150 यूनिट तक की मासिक खपत पर प्रथम 100 यूनिट पर 100 रुपए का देयान दिए जाने है और 30 यूनिट के 25 रुपए प्रति माह होगा।

मुख्यमंत्री कृषि पंप अनुदान योजना MP

कृषि पंप कनेक्शन योजना(Krishi Pump Connection Yojana) के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अधिकतम 90% तक अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत किसान भाईयो को कृषि पंप प्राप्त होंगे। जिससे वह अपने खेतो में आसानी से और सरल विधि से खेती (Doing Simple Farming) कर सके।

इस योजना के मध्यम से आने वाले वर्ष में सभी किसान भाईयो के पास कृषि पंप कनेक्शन होगा। जिससे की उन्हें सिंचाई करने में(Overcome to Irrigation Problems ) कोई परेशानी न हो।

FAQ

कृषि पंप कनेक्शन योजना क्या है?

इस योजना के तहत भारत देश के किसान भाईयो को फ्री कृषि पंप कनेक्शन और साथ ही फ्री बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।

कृषि पंप कनेक्शन योजना के लाभार्थी कौन होंगे?

कृषि पंप कनेक्शन योजना के लाभार्थी भारत देश के किसान भाईयो होंगे।

कृषि पंप कनेक्शन योजना के तहत प्रथम चरण में किसे लाभ मिलेगा?

कृषि पंप कनेक्शन योजना के तहत पहल चरण में पेंडिंग कनेक्शन जयपुर डिस्कॉम को 71207 और जोधपुर डिस्कॉम को 90137 और अजमेर डिस्कॉम को 70 हजार कनेशन जारी किए जायेंगे।
Share on:

Author : Vikas

मैं विकास कुमार इस ब्लॉग पे नियमित लेखक हूँ। मुझे खेती-बाड़ी एवं सरकारी योजना से संबधित जानकारी प्रदान करवाना अच्छा लगता है।

Comments are closed.

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट