Last updated on August 8th, 2023 at 09:59 am
किसान भाईयो के हित के लिए भारत सरकार ने किसानों को 3 लाख रुपए तक का लोन देना का वादा किया है, यह लोन किसानों को बहुत ही कम ब्याज पर मिलेगा।
इस लोन से केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य है की किसानों को आर्थिक मदद मिले या वह अपनी आगे वाली फसलों में खर्च करे।

तीन लाख का लोन कैसे मिलेगा?
भारतीय किसानों को कृषि आदानो की खरीदी के लिए कुछ रुपए की आवश्यकता पड़ती है इसके लिए सरकार ने यह लोन किसानों को देना शुरू कर दिया है।
किसान भाईयो को अच्छी खेती करने के लिए कई आवश्यक चीजों की जरूरत पड़ती है, इस सभी की जरूरत पूरी करने के लिए रुपए होना आवश्यक है।
कई किसान ऐसे भी होते है जिनके पास पैसा नही होने के कारण वह खेती नही करते है। ऐसे किसान ज्यादातर अपनी जमीन लीज पर दे देते है या फिर उनकी जमीन पर कोई ओर खेती करता है।
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बैठक में तय किया है की किसानों को निम्न ब्याज 3 लाख रुपए तक लोन मिले। क्योंकि दिन प्रतिदिन महंगी बढ़ती चली जा रही है, दूसरी ओर यूक्रेन युद्ध शांत नही हो रहा है इसकी वजह से ही महंगाई में परिवर्तन हुआ है।
पिछले एक या दो महीने में ही खाघ प्रथार्थ पर महंगाई इतनी हो गई है की सभी वस्तु के भाव डबल हो चुके है। ऐसे में किसानों को और आम जनता को ज्यादा दिक्कत आती है। महंगाई के कारण ही सरकार ने कुछ दिन पहले ही गेहूं और धान के निर्यात में रोक लगा दी गई है।
यह लोन किसानों के लिए क्यों आवश्यक है?
यह 3 लाख रुपए का लोन किसानों के लिए आवश्यक है क्योंकि कई किसान ऐसे भी होते है जिनके पास जमीन बहुत ही कम होती है और वह अपना गुजारा नही कर पाते है।
ऐसी स्थति में भी किसान यह लोन ले सकता है और समय आने पर आप इस लोन को क्लियर कर दे। इससे अपको आगे ओर भी कई अच्छे लोन मिलेंगे।
इस लोन के माध्यम से रोजगार सार्जन में मदद मिलेगी, क्योंकि लघु अवधि के कृषि क्षण पशुपालन, डेयरी, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन यह सभी कार्य के लिए भी यह लोन प्रदान की जा सकता है।

तीन लाख का लोन की बैठक कब हुई और कौन शामिल हुआ
हाली में ही भारत सरकार ने किसानों को एक बड़ा तोफा दिया है अब देश का कोई भी किसान लोन आसानी से ले सकता है।
इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बैठक की थी इस बैठक में मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी जी की अध्यक्ष्यता में कहा की किसानों को कृषि ऋण मिलेगा इसमें किसानों का ब्याज भी कम लगेगा, जानकारी के अनुसार किसान अधिकतम 3 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है इसमें लोन का ब्याज मात्र 1.5% रहेगा।
बैठक में मंत्रियों ने किसानों के लोन के लिए 34, 856 करोड़ रुपए का अतरिक्त बजटीय प्रावधान की आवश्यकता भी हो सकती है।
लोन कितना मिलेगा और लोन ब्याज दर कितना होगा
केंद्रीय मंत्री मंडल में यह तय हुआ है की सभी भारतीय किसानों को 3 लाख रुपए तक लोन दिया जाएगा। इसका ब्याज न के ही बराबर होगा न्यूनतम ब्याज 1.5% होगा।
इससे कम ब्याज पर आपको कई ओर लोन नही मिलेगा यदि आपको पैसे की जरूरत है तो आपको यह लोन ले लेना चाहिए क्योंकि इसका ब्याज दर बहुत ही कम है।
भारत सरकार किसानों के हित के लिए कई स्कीम लाती है, सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड लाया गया इसके माध्यम से किसान अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकता है।