Share on:

kharif Fasal Bima : आज का यह सुंदर हमारे किसान भाईयो के लिए प्रस्तुत है। यदि आप खरीफ फसल बीमा 2022 का लाभ लेना चाहते है तो आपको दी गई दिनांक से पहले आपको फसल बीमा करवा लेना है नही तो आपको बड़ा नुकसान हो जाएगा।

यह योजना किसानों के लिए लाभ धायक साबित दिखाई दे रही है, क्यों की इस योजना के कई ओर लाभ भी है। यदि आप किसान है तो आपको इस योजना का लाभ आवश्यक लेना चाहिए।

kharif Fasal Bima

फसल बीमा 2022 की जानकारी (kharif Fasal Bima)

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की किसी तरह किसानों का लाभ दिलाना।

कुछ ही दिन पहले केंद सरकार ने अपनी घोषणा में बताया है की यदि की किसी ने फसल बीमा नही किया है तो कृपया करके 31 जुलाई तक अपना फसल बीमा आवश्यक करवा ले अन्यथा आप इस योजना का लाभ नही ले पाएंगे।

हमारे भारतीय किसान भाईयो अपनी फसल की बुआई से लेकर कटाई के मध्य कई बीमारियां फसल पर लग जाती है जिसे किसानों की फसल खराब हो सकती है।

इसी लिए सरकार ने इस योजना को लॉन्च किया है, यदि किसान की फसल किसी कारण से नष्ट हो जाती है तो वह इस योजना का लेकर अपना परिवार चला सके। यदि आप इस योजना की अधिक जानकारी प्राप्त चाहते है तो, आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

याद रखिए इस योजना के तहत आप बीमा का लाभ तभी उठा सकते है जब आपकी फसल प्राकृतिक के कारण से हुई है अन्यथा आप इस योजना का लाभार्थी नही होंगे।

खरीफ फसल बीमा 2022 फसल तहत फासले

पीएम फसल बीमा योजना में कई प्रकार की फसल आती है| हमे पता है की फसल दो प्रक्रिया की होती है पहली खरीब क्रॉप्स(Kharib Crops) और दूसरी रबी क्रॉप्स(Rabi Crops)

खरीब क्रॉप्स :  इसमें चावल, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन, उड़द, तुवर, कपास आदि खरीफ क्रॉप्स में आती है।

रबी क्रॉप्स : इसमें गेहूं, चना, मसूर आदि फसलें रबी क्रॉप्स में आते है।

किन फसलों पर कितना पैसा मिलेगा?

फसल का नाम पैसे प्रति एकड़
मूंग 16,497 रुपए प्रति एकड़ 
मक्का 18,742 रुपए प्रति एकड़ 
बाजरा 17,639 रुपए प्रति एकड़ 
धान(चावल)37,484 रुपए प्रति एकड़ 
कपास 36,282 रुपए प्रति एकड़ 

किन बीमारियों पर फसल बीमा का लाभ मिल सकता है?

इस योजना के तहत यदि आपकी फसल किसी व्यक्ति द्वारा खराब हुई होगी तो आप इस योजना का लाभ बिलकुल भी नही ले सकते है। यदि आपकी फसल किसी प्राकृतिक की वजह से हुई है तो आप इस योजना का लाभ अवश्य ले सकते है।

यदि आपकी फसल में इस प्रकार के रोग होंगे तभी आप इस योजना ले तहत खरीफ फसल बीमा(Crop Insurance) का लाभ ले पाएंगे। जैसे की टिंडी हमला, बाड़, जल भराव, ओलावृष्टि, अनावृष्टि, आंधी, तूफान, आगजनी आदि प्रकार के रोग आपकी फसल में पाए जा सकते है।

यह भी पढ़े,

Free Silai Machine Yojana

New PM Ujjwala Yojana

New PM Kisan Tractor Yojana

Pump Connection Scheme 

खरीफ फसल बीमा 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 

खरीफ फसल बीमा 2022 के तहत यदि आप फसल बीमा का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस महीने की 30 जुलाई के पहले ही फसल बीमा करवा ले।

यदि कोई किसान फसल बीमा नही करवा है तो आपको इस योजना के तहत अपनी फसल पर मुआवजा नही दिया जाएगा, इस बात का आवश्यक ध्यान रखे।

एक शेष बात यह भी की यदि किसी किसान ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोई बदलाव किया है तो उन्हें भी 29 तारिक तक बैंक जाकर अपडेट करवा लेना है।

फसल बीमा का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरे

यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको 31 जुलाई के पहले फसल बीमा करवा लेना है अन्यथा आपको इस योजना का लाभ नही मिल पाएंगे, नीचे हमारा फॉर्म दिया गया है।

ऑनलाइन फसलों का बीमा करे?

  • पीएम फसल बीमा योजना के तहत यदि आप ऑनलाइन फसल बीमा के लिए आवेदन करना है तो आपको सबसे पहले आपको किसान बैंक को-ऑपरेटिव सोसाइटी या फिर सीएससी में भी फसल बीमा करवा सकते है।
  • बीमा करने के बाद किसानों को अपना आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स, भूमि ऐव फसल बुवाई दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
  • यदि किसने के पास किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) खाता है तो आपको बीमा करने के लिए बैंक को बताना होगा।
  • आपको बैंक को जानकारी देनी है की फसल के बुवाई हो चुकी है|

फसल बीमा का लाभ नही लेने पर आपको यह फॉर्म भरना होगा

इस योजना के तहत यदि आपको फसल बीमा योजना का लाभ नही लेना है तो आपको अपने नजदीकी बैंक जाकर लिखित घोषणा करना होगा, की आप इस योजना का लाभ नही लेना चाहते है।

आप इस बीमा फसल योजना का लाभ प्राप्त नही करना चाहते है तो आपको हमारे दिए गए फॉर्म को भरकर नजदीकी बैंक में जाकर जमा करवाना होगा।

Share on:

Author : Vikas

मैं विकास कुमार इस ब्लॉग पे नियमित लेखक हूँ। मुझे खेती-बाड़ी एवं सरकारी योजना से संबधित जानकारी प्रदान करवाना अच्छा लगता है।

Comments are closed.

An online web portal where articles on government schemes, farming & agriculture are published in hindi.

Note : It is not affiliated to government.

CONTACT US

Mail To : contact@khetikisaan.com

1509 धान का ताज़ा भाव 26 सितंबर 2022 Weather Update : आज बारिश होने की प्रबल संभावना Today Mandi Bhav 24th Aug 2022 Dhaan Rate Mandi Bhav : ग्वार एवं गम के हाज़िर और वायदा बाजार की रिपोर्ट