आज की पोस्ट में आपको Sarso Chana Sarkari Kharid Online Registration के बारे में बताया जाएगा ।
Sarso ki online kharid kab hogee ? Chana ka Sarkari Rate kya h ?
Sarso Chana Sarkari Kharid Online Registration
राजस्थान सरकार 1 अप्रेल से शुरू करेगी सरसों , चना व गेहूं की सरकारी खरीद ।
13 मार्च 2019 से Sarso Chana Sarkari Kharid Online Registration शुरू हो जाएगा
सरसों व चना की सरकारी खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ई-मित्र पर जाकर करवाना होगा ।
कोटा संभाग में रजिस्ट्रेशन चालू है और बाकी जगह कल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ई-मित्र पर शुरू हो जाएगी ।
आप अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर अपनी फसल को MSP पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है ।
सरसों का समर्थन मूल्य 4200 रुपए व चना का 4620 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है ।
किसानों के लिय टोल फ्री नंबर : 18001806001 उपलब्ध करवाया गया है , यहाँ पर खरीद को लेकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
एक रजिस्ट्रेशन पर 25 क्विंटल ही फसल की तूलाई होगी ।
जरूरी दस्तावेज़ sarso chana sarkari kharid online registration के लिए
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके नाम जमीन होना जरूरी नही है,
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको भूमि मालिक की गिरदावरी चाहिए व साथ ही जिसके नाम रेजिस्ट्रेशन करवानी है ।
उसका भामाशाह कार्ड ,आधार व साथ मे बैंक की पासबुक चाहिए, व 100 रु के स्टांप पर इकरारनामा नोटरी से अटेस्टेड भी हो ।
Also Read : गेहूं खरीद 2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जो अपने जब आपकी फसल तुलेगी उस वक़्त सोसाइटी में देना होगा ताकि फसल का बिल
आपके नाम बने व रकम आपके खाते में आएगी जिस ने रेजिस्ट्रेशन करवाई होगी।
आपको चने व सरसो की रेजिस्ट्रेशन एक साथ ही करवानी होगी ।
अगर आपने केवल सरसो की करवाई तो चने की रेजिस्ट्रेशन नही होगा इसलिए दोनों एक ही साथ।
सरसों चना सरकारी खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मापदंड
सरसो प्रति बीघा 280 kg व चना 250kg के मापदंड रखे गए है ।
ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन अपने परिवार के एक ही आदमी के नाम होगा ।
- गिरदावरी (अगर भूमी ठेके पर है या गिरदावरी किसी अन्य के नाम है तो 100 के स्टांप पर ठेका नामा फसल बिजाई समय का होना चाहिए )
- भामाशाह कार्ड
- आधार कार्ड (जिसके नाम से आप रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं)
- बैंक पासबुक कॉपी (जिस खाते में आप अपनी रकम पाना चाहते हैं)
एक मोबाइल नंबर पर एक ही किसान का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ।
ऑनलाइन पंजीयन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा ।
जिसके नाम से रजिस्ट्रेशन होगा उसे ई-मित्र पर जाकर अपना बायोमेट्रिक अभिप्रमाणन करवाना होगा ।