आज इस लेख के जरिए हम आपको गंगानगर-हनुमानगढ़ प्रीमॉन्सून (premonsoon) 2022 के बारे में बताने जा रहे है।
गंगानगर हनुमानगढ़ में आगामी 4 से 5 दिन तक रहेगा प्रीमॉन्सून बारिश का दौर।
17 जून से गंगानगर-हनुमानगढ़ प्रीमॉन्सून 2022 आने की संभावना जताई जा रही है।
गंगानगर-हनुमानगढ़ प्रीमॉन्सून 2022, 16 जून 2022 का मौसम अपडेट
बीकानेर में प्रीमॉन्सून 2022 की संभावना बनी हुई है।
एक नए पश्चिमी तल का अरब सागर की खाड़ी से आने वाले मानसूनी हवाओं के मिलने की वजह से बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जिलों में दिनांक 18, 19 और 20 जून को आंधी बारिश की प्संभावना बनी हुई है।
जिसकी वजह से गंगानगर-हनुमानगढ़ प्रीमॉन्सून 2022 के साथ ही साथ तेज धूल भारी आंधी के साथ बारिश (rain) होने की भी संभावना है।
और इसके सबसे ज्यादा प्रभाव 19-20 जून को रहने की संभावना जताई जा रही है।
जून के आखिरी सप्ताह में मानसून के सक्रिय होने और बढ़ने के लिए बिल्कुल सही परिस्थिति है।
मौसम पूर्वानुमान 10-11जून2022 : Weather Update
Today Weather – मौसम पूर्वानुमान 12-13 जून 2022
गंगानगर-हनुमानगढ़ प्रीमॉन्सून 2022 की 17 जून 2022 की मौसम पूर्वानुमान
7 जून को गंगानगर-हनुमानगढ़ के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
सुबह हल्की बारिश के साथ साथ हल्की गर्मी भी रहने की संभावना है।
लेकिन दोपहर और शाम को गंगानगर-हनुमानगढ़ प्रीमॉन्सून 2022 के पूरे आसार बने हुए है।
बारिश के साथ साथ बदल भी छाए रहेंगे और हवाओं की वजह से गर्मी से राहत भी मिलेगी।
गंगानगर-हनुमानगढ़ प्रीमॉन्सून 2022 का 18 जून का मौसम पूर्वानुमान
18 जून को गंगानगर-हनुमानगढ़ प्रीमॉन्सून 2022 की शुरुआत तेज बारिश से हो चुकी होगी।
18 जून को पूरे दिन मौसम खराब रहेगा, यानी तेज बारिश के साथ साथ आधी और बिजली भी चमकने की संभावना है।
लेकिन 18 जून की शाम को लोगो को थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन बद्री फिर भी छाए रहेगी।
बारिश रुकने की संभावना शाम में बनी हुई है।
गंगानगर-हनुमानगढ़ प्रीमॉन्सून 2022 की शुरुआत गंगानगर-हनुमानगढ़ में 18, 19 और 20 तक पूरी तरह से नजर आने लगेगी।
हालांकि अनुमान ये लगाया जा रहा है की इस बार पूरे भारत में बाकी वर्षो की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा बारिश देखने को मिलने वाली है।
इस बार भारत में मॉनसून थोड़ा ज्यादा सक्रिय होने की संभावना है।
17 जून के बाद से भारत के अलग अलग इलाकों में गर्मी से राहत देखने को मिल जायेगी।
और तापमान में भी गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि गंगानगर-हनुमानगढ़ प्रीमॉन्सून 2022 की शुरुआत कल से यानी 17 जून से नजर आने लगेगी और 18,19 जून को मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जायेगा।
2 thoughts on “गंगानगर-हनुमानगढ़ प्रीमॉन्सून 2022 : कल से होगी बारिश”